चंदौली: तेज रफ्तार से स्कार्पियों ने साईकिल सवार युवक को रौंदा, मौत
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गुप्ता पेट्रोल पम्प के समाने तेज रफ्तार से आ रही बलोरो ने एक 20 वर्षीय युवक को रौदते हुए भागने लगा। आस पास के लोगो ने चालक को रविनगर मोड़ के पास पकड़ लिया लेकिन मौका देखकर वाहन छोड़ चालक फरार हो गया। इसकी सूचना तत्काल लोगो ने एम्बुलेंस व कोतवाली पुलिस को दी। घायल बालक को एंबुलेंस से भोगवार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ले जाएगा गया लेकिन नगर में जाम लगने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच सका और रास्ते में ही बालक की मौत हो गयी। घटना सथल पर पहॅुची पुलिस ने बलोरो संख्या यूपी 65 ईक्यू 2635 को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गयी।
कोतवाली क्षेत्र के वार्ड ने 15 हनुमानपुर, अहिरान निवासी मुन्ना पटेल का पुत्र आर्यन पटेल 20 वर्षीय अपने पड़ोसी की शादी में सम्मलित होने के लिए सोमवार की दोपहर में अपने साईकिल से खरिदारी करने गया था कि जीटी रोड स्थित गुप्ता पेट्रोल पम्प के समाने तेज रफ्तार से पिछे से आ रही बलोरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे आर्यन बलोरो के निचे आ गया और उसका सर चक्का में दब गया तथा वह छटपटाने गला। धक्का मारने के बाद बलोरो चालक और तेज रफ्तार में भागने लगा। लोगो ने दौड़ाकर स्कार्पियों व चालक को कैलाशपुरी मोड़ के समीप पकड़ लिया लेकिन मौका देखकर चालक फरार हो गया। इसकी सूचना तत्काल लोगो ने एम्बुलेंस व कोतवाली पुलिस को दी। घायल बालक को एंबुलेंस से भोगवार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ले जाएगा गया लेकिन नगर में जाम लगने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच सका और रास्ते में ही बालक की मौत हो गयी। घटना स्थल पर पहॅुची पुलिस ने बलोरो संख्या यूपी 65 ईक्यू 2635 को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गयी। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि गोविन्द दो पुत्रो में से छोटा पुत्र हैं और वह पढ़ाई के साथ-साथ किसी के दुकान पर रहता था। सोमवार को दोपहर अपने घर बोल कर गया कि मुझे जुता खरिदना हैं और मैं बाजार जा रहा हॅू। मौत की खबर से परिवार सहित गॉव में मातम छा गया।