नए बजट में बिहार के लिए खुला सौगातो का पिटारा: चनपटिया विधायक
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतिया। केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को विशेष तरहिज दियाज्ञ गया है। जिसमें आने वाले समय में बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है ।यह बजट बिहार में कृषि, रेल ,शिक्षा, उद्योग ,स्वास्थ्य एवं पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा। उक्त बातें मीडिया को संबोधित करते हुए चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने कहीं। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव, प्रदेश भाजपा नेता आनंद सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह आदि कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
आगे विधायक श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार से वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में बिहार सरकार को लगभग 2 लाख करोड़ मिलेंगे ,जो केंद्रीय करों का 10% राशि है । साथ ही पिछले तीन वित्तीय वर्षों में सबसे अधिक राशि भी है। उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक राशि बिहार को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को 15000 करोड रुपए ब्याज मुक्त ऋण देगी जिसे 50 वर्षों में लौटना है। साथ बिहार को 8 वंदे भारत ट्रेन, दो अमृत भारत ट्रेन एवं 400 नई ई – बसें भी मिलेगी। विधायक ने कहा कि इस बजट में बिहार को खास सौगात मिला है, बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनेंगे और पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक साधुवाद दिया है।