Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस बेस कैंप पर नक्सली हमला, तीन जवान घायल #INA

Chhattisgarh Naxalite attack: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सली हमला होने की खबर है, बताया जा रहा है कि इस बार नक्सलियों ने बीजापुर में पुलिस बेस कैंप हर हमला किया है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर किया है.
अचानक पुलिस बेस कैंप पर की फायरिंग
इस हमले को नक्सलियों ने रविवार तड़के अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की अचानक पुलिस बेस कैंप पर फायरिंग करना शुरू तक दी. हालांकि इस हमले में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित माना जाता है. जहां सबसे ज्यादा सक्रिय नक्सली हैं. इसीलिए इस जिले में अक्सर नक्सली हमले और सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ होती रहती है. सूत्रों की मानें तो इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.