मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की शुभारंभ किया बाल्मीकि नगर की पावन भूमि से

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

 पश्चिम चंपारण। प्रगति यात्रा की वाल्मीकिनगर के घोठवा टोला से मुख्यमंत्री नितीश कुमार नें शुरुआत की है। हर बार की तरह इस बार भी सीएम अपने 15 वीं यात्रा की शुरुआत वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के घने जंगलों के बीच स्थित आदिवासी बहुल्य सन्तपुर घोठवा टोला पहुँचे जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी औऱ डीएम दिनेश कुमार राय समेत वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार औऱ विधायक रिंकू सिंह मौजूद रहें। इस दौरान करोड़ों की सरकारी योजनाओं का सीएम नें शिलान्यास औऱ लोकार्पण किया। ख़ास बात यह है की दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र दोन के लिए 139.4 करोड़ की योजना से बनने वाले विधुत ग्रीड की सौगात दिया जिससे उम्मीद जताई जा रही है की नेपाल के तराई इलाका जल्द हीं रौशन होगा.

Table of Contents
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की शुभारंभ किया बाल्मीकि नगर की पावन भूमि से Bihar INA News
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की शुभारंभ किया बाल्मीकि नगर की पावन भूमि से INA News

वहीं आदिवासी महिलाओं नें सरकार के स्वागत में जमकर फूलों की बारिश की तो जीविका दीदी समूह औऱ हस्तकरघा स्टॉल का मुख्यमंत्री नें जायजा लिया औऱ ग्रामीणों समेत महिलाओं के कार्यों की उन्होंने सराहना क़र लोगों के अभिवादन स्वीकार किये।
इधर सीएम नीतीश घोठवा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म में शामिल हुए जिससे सेविकाओं औऱ ICDS विभाग की CDPO के ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, बाद में मुख्यमंत्री नें हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर देखा फ़िर सीएम थरूहट पार्क पहुँचे औऱ पौधरोपण क़र एक एक सरकारी योजनाओं का बारीकी से जायजा लेकर संतोष जताया ।

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की शुभारंभ किया बाल्मीकि नगर की पावन भूमि से Bihar INA News
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की शुभारंभ किया बाल्मीकि नगर की पावन भूमि से INA News

उधर वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार नें कहा की सीएम अपनी सारी यात्राएं इसी धरती से शुरू करते हैं औऱ अबकी बार भी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में करोड़ों का सौगात मिला अब जल्द हीं वाल्मीकिनगर राजस्व ज़िला बनेगा जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसे में सियासत के सीएम की यह प्रगति यात्रा 2025 विधानसभा चुनाव में क्या रंग लाती है औऱ बगहा को कब तक राजस्व ज़िला बनाया जाता है देखने वाली बात होंगी।

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की शुभारंभ किया बाल्मीकि नगर की पावन भूमि से Bihar INA News
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की शुभारंभ किया बाल्मीकि नगर की पावन भूमि से INA News

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News