सजा हांसा का हर क्षेत्र, कल आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तैयारी पूरी

मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया 22 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार हांसा आ रहें हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएम हेलीकॉप्टर से रानीगंज अररिया मार्ग सड़क किनारे स्थित लालटू गोस्वामी व ताराचंद गोस्वामी के खेत मे बनाये गये हेलीपैड पर उतरेंगे। हेलीपैड से सड़क मार्ग से हांसा स्थित बेलवा तालाब पर आगमन होगा। जहां जल-जीवन हरियाली अंतर्गत तालाब का निरीक्षण व विभिन्न विभागों द्वारा जिला अंतर्गत चल रहें विकास कार्यों से सम्बंधित स्टॉल का अवलोकन करेंगें।

जिसके बाद प्लस टू राजकियकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय हांसा में आगमन होगा। यहाँ विद्यालय अंतर्गत खेल का मैदान बेडमेंटल, फुटबॉल, बॉलीबॉल, रोबोटिक लैब, नेचर क्लास रूम का अवलोकन करेंगें। एच. डब्लू.सी. का उदघाटन व जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का उदघाटन करेंगें। जिसके बाद छतियोना पंचायत के वार्ड संख्या 09 स्थित सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल, नली-गली, पशु शेड आदि योजनाओं का निरीक्षण करेंगें। साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व सामाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभुकों का अच्चादन करने के बाद सड़क मार्ग से हांसा स्थित हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से कुर्साकांटा प्रखण्ड अंतर्गत सुन्दरनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगें।

मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगें मुख्यमंत्री जेड प्लस श्रेणी व एएसएल प्रोटेक्ट व्यक्ति हैं। सुरक्षा को लेकर हेलीपैड स्थल, डाक बंगला स्थित सड़क किनारे, हाई स्कूल मैदान, बेलवा पोखर आदि जगहों पर बॉस बल्ले से बेरिकेडिंग किया गया है। साथ ही बेरिकेडिंग के अलावे खेत खलियान सहित चप्पा चप्पा पुलिस कर्मी तैनात रहेंगें। डाकबंगला हांसा से सड़क मार्ग छतियोना तक हाँसा, गितवास, आजाद चौक खरहट, नारायणपुर, छतियो ना के सड़क किनारे दुकानदार को सुरक्षा के लहजे से चिन्हित करते हुए दुकान का नाम, दुकानदार का नाम, मोबाईल का चार्ट बनाया है।

सुरक्षा व्यवस्था व तैयारी का जायजा लिए डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने हांसा स्थित हाई स्कूल मैदान, हेलीपैड व छतियोना में बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था व विभिन्न योजनाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News