सरकारी वेबसाइट्स में सट्‌टेबाजी की लिंक भेज रहे चीनी हैकर्स:फ्रॉड की कमाई चीन-पाकिस्तान भेजी जा रही; इन वेबसाइट्स पर लोगों को भरोसा, इसलिए निशाने पर- INA NEWS

चीनी हैकर्स ने सरकारी वेबसाइट्स को सट्टेबाजी का नया हथियार बना लिया है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UCG), इंडिया पोस्ट और राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) जैसी साइट्स के जरिए आईपीएल सट्टे के लिंक भेजे जा रहे हैं। हालांकि, जब आप सामान्य रूप से इन सरकारी वेबसाइट्स को खोलेंगे, तब ये लिंक नहीं दिखेंगे। लेकिन, यदि सट्‌टेबाजी के लिए विज्ञापन या मैसेज से कोई लिंक मिलता है, जिसमें सरकारी वेबसाइट का डोमेन है, तो अलर्ट हो जाएं। ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि सरकारी वेबसाइट पर लोगों का ज्यादा भरोसा है। यह पूरा नेटवर्क चीन से चल रहा है। सट्टे की रकम क्रिप्टो के जरिए चीन-पाकिस्तान भेजी जा रही है। ऐसे काम करता है ये पूरा नेटवर्क
मप्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र सरकार के तमाम विभागों की साइट्स पर भी ये लिंक हैं। जब यूजर इन ​लिंक के जरिए साइट पर पहुंचता है, तो सीधे गेमिंग पेज खुलता है। यहां एप डाउनलोड करवाते हैं। फिर यूजर को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाता है। ग्रुप में रोजाना सट्टे के रेट और ऑफर मिलते हैं। शुरू में फ्री बोनस टोकन दिए जाते हैं। इसके बाद कम से कम ₹10 हजार जमा करवाए जाते हैं। इससे यूजर 1 लाख तक की बेटिंग कर सकता है। इस तरह रोज हजारों करोड़ रुपए का सट्टा लगाया जा रहा है। सरकारी वेबसाइट का डेटा भी चोरी का खतरा ये रहे सबूत… राज्यों की वेबसाइट्स में ‘खेल’ भारत पर 15 लाख साइबर अटैक, सिर्फ 150 कामयाब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पर साइबर अटैक की एकदम से बाढ़ सी आ गई थी। महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया था कि पाकिस्तानी हैकरों ने भारत में 15 लाख साइबर अटैक किए। इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब रहे। सेल ने कहा था कि हमने हमला करने वाले 7 एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स की पहचान की है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी भारतीय वेबसाइटों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और सेंट्रल-ईस्ट देशों से साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है। सेल ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट से डेटा चुराने, एविएशन, म्यूनिसिपैलिटी सिस्टम और चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के दावे किए गए थे, जो पूरी तरह से गलत हैं। हमने कॉन्फ्लिक्ट से जुड़ी 5 हजार से ज्यादा फर्जी खबरें भी हटाईं हैं। ………………….. ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प फिर पलटे, कहा- भारत-PAK न्यूक्लियर वॉर मैंने रुकवाया: मुझे इसका क्रेडिट नहीं मिला; 7 दिन में 6 बार सीजफायर पर बयान दिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि वे परमाणु जंग के बहुत करीब पहुंच गए थे। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News