बिहार में ट्रिनिटी एजी चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमसः प्रार्थना सभा का आयोजन, युवाओं को यीशु मसीह के जीवन से सीख लेने की अपील
मिंटू राय संवाददाता क्रिसमस
अररिया में क्रिसमस डे पर शिवपुरी वार्ड संख्या 9 स्थित ट्रिनिटी एजी चर्च में धूमधाम से यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ट्रिनिटी एजी चर्च को भव्य रूप से दुल्हन की तरह सजाया गया। यीशु के जन्म उत्सव पर सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया और यीशु मसीह को याद किया।
पास्टर शेम शन्मुगम ने यीशु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के संघर्ष से सबको अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने कई कष्ट झेले, लेकिन बुराई के सामने ये कभी नतमस्तक नहीं हुए। उन्होंने हमेशा अच्छाई के बारे में ही लोगों को सीख दी। साथ ही उन्होंने युवा-युवतियों को अपने जीवन में यीशु मसीह के जीवन से सीख लेने की अपील की है।

हालांकि चर्च में रात के 12 बजे से ही यीशु के जन्म पर सभी खुशियां मनाते हुए केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। इसमें बच्चे और युवक युवतियों ने बढ़-चढ़कर शामिल हुए। ट्रिनिटी एजी चर्च में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जुटना शुरू हो गए थे।
यीशु के जन्म को यादगार बनाने को लेकर मसीही समाज ने देर रात्रि जागरण और बाइबल पाठ के साथ मिस्सा पूजा भी किया गया। पास्टर सेम शनमुगम ने बताया कि प्रभु का आगमन मंगलवार को मध्य रात्रि में हुआ था। इसी उपलक्ष्य में रात्रि के 10 से 11 बजे तक बाइबल पाठ किया गया। इसके बाद प्रभु यीशु का जन्म हुआ। इसी खुशी में मसीही समाज के लोग सारी रात प्रभु की आराधना में लगे रहे मंगलवार की सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा के बाद लोग पर्व की खुशियां मनाएंगे।