चंकी पांडे ने अपनी ही बेटी के लिए कही ऐसी बात, बोले-विश्वास नहीं हो रहा #INA

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे जितना अपनी एक्टिंग और कॉमेडी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उतने ही वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए जाने जाते है. कुछ लोग उन्हें पास्ता के नाम से भी जानते है. एक्टर इन दिनों अपनी बेटी अनन्या पांडे को लेकर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में एक्टर ने बेटी के लिए एक पोस्ट शेयर की है.
भावुक हुए चंकी पांडे
दरअसल, अनन्या पांडे ने 8 साल पहले एक्टिंग में कदम रखने से पहले, अनन्या पांडे ने पेरिस में प्रतिष्ठित ले बाल देस डेब्यूटेंट्स में भाग लिया था. वह लगभग आठ साल पहले डेब्यूटेंट बॉल और फैशन इवेंट के प्रतिष्ठित कार्पेट पर चली थीं. हाल ही में अनन्या ने उस समय को याद किया जब वह अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. उनके पिता चंकी पांडे बेटी अनन्या की सफलता को लेकर भावुक हो गए.
चंकी पांडे ने शेयर की वीडियो
अनन्या पांडे की बहन रयसा ने हाल ही में अपनी बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए पेरिस में ले बाल देस डेब्यूटेंट्स में हिस्सा लिया. जैसे ही उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, उनके पिता और बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें पेरिस में उनके साथ बिताए गए सभी शानदार पलों का दिखाया.
कैप्शन में लिखा
क्लिप को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “फ़्लैशबैक लिबेल, पेरिस 2017, जहां अनन्या के लिए यह सब शुरू हुआ. उस समय रयसा सिर्फ 13 साल की थी. मुझे उस उम्र की अपनी लड़कियां याद आती हैं.” अनन्या ने वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- “हे भगवान, करीब 8 साल पहले यह कैसा था.”
इस फिल्म में किया काम
अनन्या पांडे के काम की बात करें तो उनको आखिरी बार विक्रमादित्य मोटवानी की स्क्रीनलाइफ थ्रिलर फिल्म में अभिनेता विहान सामत के साथ देखा गया था. इस साल, उन्होंने कॉल मी बे के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत भी की. अनन्या की कई आगामी फिल्में पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस का किया पर्दाफाश, मेकर्स पर उठाए ये सवाल
ये भी पढ़ें- किसकी बेटी हैं सोनाक्षी? शत्रुघ्न सिन्हा का शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस के साथ था अफेयर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.