CLAT Topper Story: क्लैट परीक्षा में शांतनु ने किया यूपी में टॉप, ऐसे की थी तैयारी #INA
CLAT Topper Story: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट के साथ-साथ एग्जाम में टॉपरों की भी लिस्ट जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. क्लैट परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले शांतनु को ऑल इंडिया रैंक मिली है. उन्होंने यूपी में टॉप किया है.शांतनु ने क्लैट परीक्षा में कमाल कर दिखाया है.
ऐसे करते थे पढ़ाई
शांतनु सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) अलीगंज में पढ़ाई कर रहे हैं. वे 2025 में होने में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. वे इस समय 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं. शांतनु के पापा देवेंद्र द्विवेदी है और उनके मां अनुपमा द्विवेदी हैं. शांतनु ने 10वीं में ही डिसाइड कर लिया था कि उन्हें लॉ के क्षेत्र करियर में बनाना है. तभी से ही उन्होंने लॉ की तैयारी करनी शुरू कर दी थी. शांतनु क्लैट परीक्षा के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे.
शांतनु को मिले इतने नंबर
शांतुन ने कहा कि वह क्लैट परीक्षा में आए रैंक से काफी खुश है. उन्होंने बताया कि उनकी नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू से पढ़ाई करना चाहते हैं. शांतनु के 120 में 100.5 नंबर आए थे, 99.987 प्रतिशत नंबर आए थे. उनकी सफलता के पीछे काफी उनके टीचर का भी हाथ रहा था. क्लैट परीक्षा 2025 में दो स्टूडेंट्स ने एख जैसे नंबर प्राप्त किए हैं. क्लैट की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. ये परीक्षा भारत के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें क्लैट का रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशिल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद CLAT रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें, स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसकी एक प्रिंट कॉपी रखें.
ये भी पढ़ें-CLAT Result 2025 Declared: क्लैट परीक्षा के नतीजे consortiumofnlus.ac.in पर जारी, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-MP में नर्सिंग,पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई, लास्ट डेट 12 दिसंबर
ये भी पढ़ें-Railway Jobs: रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए अपंरेंटिस की नौकरी, 100 में जल्द करें अप्लाई
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.