खराब मौसम में सड़क मार्ग से CM पहुंचे अररिया: 304 करोड़ की 449 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, सुंदरनाथ धाम का प्रस्तावित दौरा स्थगित
मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में बुधवार को अररिया का दौरा किया। खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण वे पटना से सड़क मार्ग से तीन घंटे की देरी से रानीगंज प्रखंड के हांसा गांव पहुंचे। उपमुख्यमंत्री अशोक सम्राट और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की उपस्थिति में उन्होंने कुल 304 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत वाली 449 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
159 करोड़ 15 लाख 4 हजार रुपए की लागत से 404 योजनाओं का उद्घाटन और 127 करोड़ 55 लाख 18 हजार रुपए की लागत से 45 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। मुख्यमंत्री ने ‘सात निश्चय’ योजना के तहत जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत बलुआ तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही, प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय में खेल मैदान, नेचर क्लास रूम और रोबोटिक्स लैब का जायजा लिया।
सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर का प्रस्तावित दौरा हुआ स्थगित
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित सीमांचल जीविका बकरी उत्पादन कंपनी के उत्पादों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत इलाजरत दो बच्चों से भी मुलाकात की। समाहरणालय परिसर में अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। हालांकि, खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर का प्रस्तावित दौरा स्थगित करना पड़ा।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के स्टॉल पर 5 लाभुकों को मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट व पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के 5 लाभुकों को साइकिल और एक लाभुक को मोटरसाइकिल का वितरण किया गया। कृषि विभाग के स्टॉल पर मुख्यमंत्री कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत अनुदान प्राप्त एक किसान को चाबी, उद्योग विभाग के स्टॉल पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 2 लाभुकों को डमी चेक प्रदान किया गया।
मनरेगा के स्टॉल पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाब सौदर्याकरण स्टॉल और खेल मैदान स्टॉल के प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री की ओर से डीआरसीसी के स्टॉल पर 3 छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, आईसीडीएस के स्टॉल पर मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के तहत 3 लाभुकों को डमी चेक दिया।