देश – हिल स्टेशन पर कोल्ड वेव जारी, जगह जगह जमीं बर्फ, पर्यटक हुए रोमांचित #INA

सिरोही जिले में सर्दी का सितम देखा जा रहा है. यहां के हिल स्टेशन माउंट आबू पर लगातार पारा स्थिर बना हुआ है. यहां पर रविवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं यहां पर अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया. देश के  उत्तरी इलाकों में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण हिल स्टेशन माउंट आबू सहित जिले भर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. 

माउंट आबू में रविवार को सुबह-सुबह जगह-जगह बर्फबारी देखी गई. यहां पर दिन में कोल्ड वेव चल रही है. माउंट आबू में सुबह के समय कई जगहों पर तापमान अलग-अलग है. यहां के कुम्हारवाड़ा, पोलोग्राउंड, मुख्य बाजार, ढूंढाई आदि के क्षेत्रों में पारा माइनस  2 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को शहर का न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री पर रहा. यहां पर अधिकतम तापमान में 1 डिग्री ज्यादा देखा गया. यहां पर पारा 17.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.   

आपको बता दें कि माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है. यहां पर अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शनिवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 1.4 व अधिकतम 16 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. 

पर्यटक ले रहे हैं मौसम का मजा  

माउंट आबू में कड़ाके ठंड होने के बावजूद हिल स्टेशन पर पर्यटक की भीड़ देखी जा रही है. होटलों के बाहर रखे टेबल बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ जमीं देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. यहां पर सुबह के समय पर्यटक बर्फ से खेलते नजर आए.

जगह जगह देखी जमीं वर्फ 

यहां पर रविवार को पोलो ग्राउंड, ढूंढाई, सालगांव के करीब क्षेत्रों में पारा माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. ऐसे में यहां फूल पत्तियों, गार्डन, वाहनों के कांच पर बर्फ की लेयर दिखाई दी. कोल्ड वेव के कारण कड़ाके की सर्दी का असर देखा जा रहा है.  मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पौधे, ऊंचाई, पहाड़ियों, तालाब, नाले वाले क्षेत्रों में  वातावरण के अंतर के कारण तापमान अलग-अलग दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञों   के अनुसार प्रदेश में आज 15 दिसंबर से ठंड के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं. उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने से उत्तरी हवा का असर कम हो रहा है. इस कारण   15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस कारण सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science