रंग लाया सांसद के तल्ख तेवर, ओवरब्रिज का मार्किंग शुरू

🔵शहर में जाम से जल्द मिलेगी निजात

Table of Contents

🔴ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने बढाया कदम

कुशीनगर। पडरौना शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो अलग अलग रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण कार्य अधर  मे लटका हुआ था। क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे के तल्ख नाराजगी के बाद नगर के भूतनाथ कालोनी नोनिया पट्टी ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे के इंजिनियर और आईओडब्लू की मौजूदगी व नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे गठित राजस्व टीम ने मार्किंग शुरू कर दी है। 

बतादे कि पडरौना नगर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए सुभाष चौक से मेन बाजार जाने वाली सडक पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास व नोनिया पट्टी ढाले पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए वर्ष 2023 मे  क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया था। इसके लिए 65 करोड रुपये का बजट भी मंजूर हो गया था। किन्तु कुछ तकनीकी कारणों के वजह से अंडरपास व ओवरब्रिज निर्माण का कार्य अधर मे लटक गया था। शहर में बढती जाम की समस्या को लेकर पडरौनावासियों के लगातार बुलंद हो रहे आवाज को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से मिलकर तल्ख नाराजगी जताई थी। नतीजतन अंडरपास व ओवरब्रिज के निर्माण के लिए न सिर्फ निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू हो गयी बल्कि भूतनाथ कालोनी नोनिया पट्टी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इंजिनियर व आईओडब्लू की मौजूदगी व नायब तहसीलदार शैलेश सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अरविन्द पति त्रिपाठी,लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता, बंशबहादुर यादव, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अग्निवेश पाण्डेय व रामदर्शन शर्मा ने   राइट आफ वे का  मार्किंग शुरू कर दिया है।

🔴एसडीएम ने जारी किया है आदेश

उप जिलाधिकारी सदर व्यास नरायण उमराव द्वारा जारी आदेश प्रतांक संख्या – 225 / रा0लि / 2025 मे राजस्वकर्मियो को निर्देशित किया है कि कार्यालय उप० मुख्य इंजीनियर/नि०/प्रथम/वाराणसी के पत्र दिनांक 21.02.2025 के द्वारा पडरौना के नोनिया प‌ट्टी क्रासिंग संख्या-67 सी पर बन रहे आरओबी के निर्माण के सम्बन्ध समपार संख्या-67सी के दोनो तरफ लगभग 500 मीटर का राईट ऑफ वे का मार्किंग कराये जाने की अपेक्षा की गयी है जिसके क्रम में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के लिए शैलेश सिंह,नायब तहसीलदार पडरौना के नेतृत्व टीम का गठन किया जाता है। राजस्व निरीक्षक अरविन्द पतित्रिपाठी,लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता,लेखपाल बंशबहादुर यादव, लेखपाल,गजेन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल अग्निवेश पाण्डेय, लेखपाल रामदर्शन शर्मा को  निर्देशित किया जाता है कि मौके पर उपस्थित होकर नियमानुसार राईट ऑफ वे का मार्किंग सुनिश्चित करें तथा अपनी सुस्पष्ट आख्या मय फोटोग्राफ्स अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें।

🔵  रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News