पांच दिवसीय तहसील स्तरीय तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पांच दिवसीय तहसील स्तरीय तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम के अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नगर पालिका इंटर कॉलेज के डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन विद्यालय के प्रबंधक सोनू किन्नर रही। संयुक्त अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट रजनीश कुमार सिंह व जिला संरक्षक मेवा लाल सर, जिला सचिव भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश वीरेंद्र कुमार सिंह रहे। सर्वप्रथम विद्यालय वार टेंट तंबू निर्माण का फूड प्लाजा बिना बर्तन का भोजन बनाना गैजेट बनाना साथ ही साथ-साथ सफाई कार्यों के द्वारा बच्चों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान स्काउट गाइड के बच्चों का झांकी प्रदर्शन कराया गया। एसजी पब्लिक स्काउट के द्वारा गणेश जी का झांकी यात्रा निकाला गया।नगर पालिका इंटर कॉलेज के द्वारा शंकर जी का बारात निकल गया।सदलपुरा स्काउट के द्वारा महात्मा गांधी का डांडिया यात्रा निकाला गया। अशोक इंटर कॉलेज बबुरी से नशा मुक्ति पर झांकी निकाला गया। राम कृष्णा बालिका इंटर कॉलेज के द्वारा होली पर झांकी निकाली गई। लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज के द्वारा वीरांगना महिला पर झांकी निकली गयी,
सदलपुरा के द्वारा छठ पूजा का झांकी और साथ ही साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया। जिसे समस्त विद्यालय अतिथि बहुत उत्साहित हुए। इस अवसर पर फिरोज खान, सिद्धनाथ प्रजापति, पुष्पा उपाध्याय, सुमन मौर्य, राधा, कावेरी बॉस, प्रिया सिंह, स्काउट गाइड प्रशिक्षक पवन कुमार गुप्ता सुश्री यस्तवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसिल स्काउट महेंद्र कुमार ने किया।