बिहार आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट का सम्मलेन समपन्न….आशा कार्यकर्ताओ के शोषण के खिलाफ आंदोलन होगा तेज़-शशि यादव
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। बिहार आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट ऐक्टू का जिला स्तरीय सम्मेलन रेड क्रॉस कैम्पस में आयोजन हुआ. सम्मेलन का मुख्य अतिथि आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट राज्य अध्यक्ष सह एमएलसी शशि यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को 5 रूपये देने का फैसला सरकार द्वारा जख्म पर नमक छिड़कने के जैसा है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं पर जोर जबरदस्ती हुआ तो आंदोलन होगा
आगे कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का ड्रेस कोड को ही सफाई कर्मचारियों का ड्रेस कोड बना कर आशा कार्यकर्ताओं को अपमान कर रहीं सरकार कर रहीं हैं इसका आपत्ति सरकार को कर दिया गया है, सरकार नहीं मानती है तो संघर्ष तेज़ होगा.
आगे कहा कि सरकार पहले से ही अनेक तरह के स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में दबे आशा बहनों को यह कार्य सौंप दी है जो किसी भी तरीके से जायज नहीं है और इसका हम पुरजोर खंडन करते हैं सरकार के द्वारा ₹1500 मासिक मानदेय देने का जो निर्णय लिया गया था उससे भी सरकार पीछे हट गई और आशा यूनियन की बात नहीं मानी तो हम कौन होते हैं जो उनको ₹5 पर यह कार्ड बनाने का बात मान ले इसी का पूरा विरोध बिहार के हर अस्पताल से लेकर जिला तक चल रहा है ।
अंत में गायत्री देवी अध्यक्ष, सुषमा देवी सचिव, सुधा देवी- उपाध्यक्ष , राबड़ी देवी- सह सचिव, गिरजा देवी, सह सचिव, प्रतिमा देवी – उपाध्यक्ष, सुमन सिंह- उपाध्यक्ष सहित 21 सदस्यों को लेकर संचालन कमिटी का गठन किया गया, सम्मेलन का संचालन सुनील कुमार राव ने किया, सम्मेलन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष राजेन्द्र पाठक ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।