नगर निगम सफाई कर्मी कामगार यूनियन बेतिया का सम्मेलन संपन्न
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। बेतिया ऐक्टू से संबद्ध बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी यूनियन का शाखा बेतिया नगर निगम सफाई कर्मचारी कामगार युनियन बेतिया का नगर सम्मेलन नगर निगम के सम्राट अशोक भवन में राज्य महासचिव कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह के देख रेख में संपन्न हुई । बेतिया नगर निगम कर्मचारियों के पदाधिकारियों का चयन किया गया। अध्यक्ष हरेन्द्र पटेल,सम्मानित अध्यक्ष गणपत राउत, उपाध्यक्ष शिबू राउत, सचिव असर्फी राउत,उप सचिव शिवजी कुमार,कोषाध्यक्ष अभय चंन्द्र कुमार,प्रवक्ता अनील कुमार एवं प्रवक्ता जयनारायण राउत,संगठन मंत्री प्रमोद राउत समेत 21 सदस्यों का कमिटी बनाई गई। दिवंगतों–शहीदों को श्रद्धांजलि देने से शुरु हुई सम्मेलन की अध्यक्षता गणपत राउत ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव ने कहा कर्मचारियों के हीत के लिए कर्मचारी महासंघ बचनबद्ध है। कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह का अन्याय कामगार युनियन बर्दाश्त नहीं करेगा। कर्मचारियों की नौ सूत्री मांगों नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण, ठेका, मानदेय समाप्त करने, वेतन वृद्धि करने समेत सप्तम वेतनमान को लागू करने के संघर्ष को आगे बढ़ाने आह्वान किया। उन्होंने कहा एक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए सम्बद्ध यूनियनों की प्रत्येक 1000 (एक हजार) सदस्य संख्या पर 1 (एक) प्रतिनिधि चुने जाएंगे।तथा सभी राज्यस्तरीय यूनियनें 31 जनवरी 2025 तक, प्रत्येक एक हजार सदस्य के लिए एक प्रतिनिधि का चयन कर, चयनित प्रतिनिधियों के नाम, पता व मोबाइल नम्बर से ऐक्टू राज्य कार्यालय को अवगत कराने को कहा। बैठक को भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण और बेतिया नगर निगम से संबंधित समस्याओं को लेकर भाकपा माले हर संघर्ष में खड़ा रहेगी। एक्टू के जिला सचिव जवाहर प्रसाद ने कहा कि एक्टू ने हमेशा कर्मचारियों के संघर्ष को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है। मोदी सरकार ने युनियनों को समाप्त करने का हर कोशिश किया है लेकिन अब हम इसे सड़कों की लडाइयों में बदल कर मजदूरों के जीत की गारंटी करेगें।