देश – राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई, बोले- 'मैं सिर्फ 500 रुपये…' #INA

Abhishek Manu Singhvi: संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार बना हुआ है. लोकसभा के बार अब राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है. दरअअसल, राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस की बेंच से नोटों की गड्डी मिली. जिसकी जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड ने सदन में दी उन्होंने बताया कि ये नोटों की गड्डी सीट नंबर 222 से मिली है जिसे कांग्रेस सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट किया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच अब अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई दी है.

क्या बोले अभिषेक मनु सिंघवी

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि,’पहली बार ऐसा सुनने में आया, मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं कल दोपहर 12.57 बजे घर के अंदर पहुंचा और 1 बजे सदन चालू हुआ. फिर मैं 1.30 बजे तक कैंटीन में सांसद अयोध्या रामी रेड्डी के साथ बैठा और फिर संसद से चला गया.”

ये भी पढ़ें: Bangladesh New Currency: बांग्लादेशी नोटों से मोहम्मद यूनुस ने हटाई राष्ट्रपिता की तस्वीर, अब यह दिखाया जाएगा

सभापति ने सदन में क्या दी जानकारी

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के बारे में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ही सदन को जानकारी दी.  उन्होंने शुक्रवार को सदन में बताया कि, ‘कल यानी गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है.’

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली-UP वालों को झेलनी पड़ेगी मौसम की मार, ठंड और कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत; यहां होगी जबरदस्त बारिश

सदन में नाम लेने पर खड़गे ने जताई आपत्ति

वहीं राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा नोटों की गड्डी मिलने और अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लेने पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि, “जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था.” कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी जमकर हंगामा किया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science