देश – गद्दी के लिए साजिश और हत्या, शेख हसीना और उनके परिवार पर बनी ये फिल्में दिखाती है सारी सच्चाई #INA
Sheikh hasina: शेख हसीना 1996 से 2001 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं. लेकिन बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुए बवाल ने शेख हसीना से उनकी गद्दी छीन ली. भारी प्रदर्शन के बाद शेख हसीना का तख्तापलट हो गया, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया. बांग्लादेश से आने के बाद अपने पहले सार्वजनिक वक्तव्य में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अराजक स्थिति और हिंदुओं पर हमलों के लिए सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि यूनुस देश में नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं और वह अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में विफल रहे हैं.बता दें कि शेख हसीना का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. ऐसे में उनके निजी जीवन और संघर्षों पर फिल्में भी बन चुकी हैं.
‘हसीना: अ डॉटर्स टेल’
‘हसीना: अ डॉटर्स टेल’ एक डॉक्यू-ड्रामा फिल्म है, जो 16 नवंबर 2018 को रिलीज हु थी. इस फिल्म में शेख हसीना की जिंदगी को बखूबी दिखाया गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन पिपलु खान ने किया था. 70 मिनट के ड्यूरेशन में बनी इस फिल्म में 1975 में हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के सदस्यों की हुई हत्या की घटना को दर्शाती है.
‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ अ नेशन’
शेख हसीना और उनके परिवार पर एक और फिल्म बनी थी, जिसका नाम ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ अ नेशन’ है, जो 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. मुजीब के 9 महीने तक पाकिस्तान जेल में रहकर अपने देश में लौटने से इस कहानी की शुरूआत होती है. मुजीब जब अपने देश लौटते हैं तो वो वहां के लोगों को बताते हैं कि उन्हें जेल में फांसी दी जाने वाली थी. वहीं इस फिल्म की कहानी का दी एंड उस सैन्य तख्तापलट के साथ होता है जब मुजीब और उनके पूरे परिवार को मौते के घाट उतार दिया जाता है. हालांकि इस घटना में किसी तरह से शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना की जान बच जाती है. दरअसल, इस हादसे के वक्त दोनों बहनें जर्मनी में थीं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म हूक (Hooq) पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने पार की हद, सेल्फी के लिए अमृता ने जब खतरे में डाल दी जान, अफसर तक हो गए थे हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.