ऐक्टू का 11वां अखिल भारतीय सम्मेलन को लेकर निर्माण मजदूर ने किया बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

बेतिया। ऐक्टू का 11वां अखिल भारतीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बिहार निर्माण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद के नेतृत्व में आईटीआई भाकपा माले जिला कार्यालय में आयोजित हुई।

Table of Contents

निर्माण मजदूर जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद ने कहा कि देश में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पिछले 11 वर्षों में मजदूर वर्ग का क्रूर शोषण और दमन अपने चरम पर पहुंच गया है। भारत में मजदूर वर्ग आज अपने जीवन, आजीविका और अधिकारों पर सबसे बुरे हमले का सामना कर रहा है। रिकॉर्ड बेरोजगारी और महंगाई के साथ-साथ बड़े पैमाने पर छंटनी, वेतन में कटौती, घटती मजदूरी व पेंशन, कमजोर होती सामाजिक सुरक्षा, नियमित काम के बजाए चौतरफा ठेकेदारी व मानदेय प्रथा, तय न्यूनतम मजदूरी का लागू न होना, बंदी, तालाबंदी, बढ़ती औद्योगिक दुर्घटनाएं, सर्वव्यापी गरीबी व भूख और बढ़ती असमानता आज की हकीकत है।मजदूरों को गुलाम बनने में लगी है मोदी सरकार।

भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव ने कहा कि “विकसित भारत” के नाम पर मोदी ने बेचने की होड़ मचा दी है। पूरा देश अडानी और अंबानी जैसे उनके कॉरपोरेट मित्रों को बेचा जा रहा है, जिससे केवल कुछ ही हाथों में धन जमा हो रहा है और नौकरियां और आजीविका नष्ट हो रही है। आवश्यक सेवाएं तेजी से मेहनतकश जनता और गरीबों की पहुंच से दूर होती जा रही है।

मोदी सरकार देश में श्रमिक वर्ग के जीवन के लिए विनाशकारी साबित हों रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार कर पुलिस राज और बुलडोजर राज स्थापित किया जा रहा है, जो गरीबों और वंचितों के जीवन और आजीविका को बेरहमी से ध्वस्त कर रहे हैं।
आगे कहा कि तानाशाह मोदी शासन को निर्णायक धक्का देने के लिए मजदूर वर्ग और मेहनतकश जनता द्वारा एक आर-पार की लड़ाई को आह्वान किया, माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाजपा-आरएसएस और मोदी सरकार के विभाजनकारी मंसूबों को नाकाम करते हुए, मेहनतकश और गरीब लोग सड़कों पर और साथ ही चुनावों में भी लड़ रहे हैं।

ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में, एआईसीसीटीयू (ऐक्टू) के अखिल भारतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मजदूर नेताओं से आह्वान किया तथा 9 मार्च को बदलों बिहार महाजुटान रैली में ऐतिहासिक भागिदारी करने का अपील किया। इनके अलावा छोटे लाल कुशवाहा, जोखू चौधरी, कैलाश चौधरी, कृष्णा कुशवाहा, सत्येन्द्र दूवे, धर्मेन्द्र ठाकुर, अखिलेश शर्मा, भिखारी साह, रवीन्द्र राम, शम्भू राम, धर्मेन्द्र राम आदि नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया, मिटिंग का संचालन निर्माण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद ने किया।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News