मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की अनिवार्य रूप से करें सतत मॉनिटरिंग: भुगतान के पूर्व योजनाओं का भौतिक सत्यापन जरूर करें : जिलाधिकारी
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जल-जीवन-हरियाली सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।
मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी पीओ को निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। लंबित योजनाओं को तुरंत पूरा करते हुए अभिलेख को विधिवत क्लोज करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि अभिलेख संधारण अच्छे तरीके से करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि भुगतान के पूर्व योजनाओं का भौतिक सत्यापन जरूर करें। कार्य गुणवतापूर्ण होने के उपरांत ही भुगतान करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की सतत मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करें। मनरेगा की योजनाओं की प्रखंड विकास पदाधिकारियों से सूक्ष्मता से जांच करायी जायेगी। तकनीकी समस्या होने पर संबंधित वरीय अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराना सुनिश्चि करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक योग्य लाभुकों के सर्वे का कार्य पूर्ण कराना है। प्रयास यह है कि निर्धारित तिथि के पूर्व ही सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि एक भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सर्वे के कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाए। सर्वे कार्य करने वाले कर्मियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि आवास योजना के तहत प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त की राशि का भुगतान समय पर कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित कार्यों की समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा की गयी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश सहित सभी संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी/अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी मनरेगा पीओ, सभी प्रखंड समन्वयक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।