देश – Pakistan के पहले PM के भाई की संपत्ति पर भारत में विवाद, Muzaffarnagar की मस्जिद को लेकर बवाल #INA

UP News: यूपी में संभल की मस्जिद के सर्वे का बवाल अभी थमा भी नहीं था कि अब यूपी के मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद का मामला सामने आ रहा है. इसके तार पाकिस्तान के पहले पीएम लियाकत अली के भाई से जुड़े हुए हैं.
दरअसल,जनपद मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने शत्रु संपत्ति पर बनी एक मस्जिद विवाद का कारण बनती जा रही है. इस मस्जिद को लेकर हिंदू शक्ति संगठन, पिछले डेढ़ साल से मुजफ्फरनगर से लेकर लखनऊ तक शिकायत करते हुए जांच की मांग कर रहा था.
वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर मस्जिद बनाई गई
इस शिकायत के आधार पर टीम गठित कर कई स्तरों पर जांच की गई. जांच में सामने आया कि रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर के ठीक सामने बनी मस्जिद शत्रु संपत्ति पर ही बनी है. बताया जा रहा है कि 1918 से इस जमीन पर कब्जा कर इसे वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर मस्जिद बनाई गई.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए कई किसान, अंबाला में बंद किया गया इंटरनेट
सरकारी संपत्ति का किराया वसूलना भी अवैध
शिकायतकर्ता संजय अरोड़ा का आरोप है कि उस मस्जिद को होटल जैसा बनाया गया है. मुजफ्फरनगर विकास अधिकरण से बगैर नक्शा पास कारण मस्जिद पर निर्माण कार्य कराया गया. इसी जमीन में मस्जिद के अलावा दुकानें भी बनाई गई हैं जिनका किराया भी वसूला जा रहा है. सरकारी संपत्ति का किराया वसूलना भी अवैध है.
भारत छोड़कर पाकिस्तान गए थे सज्जाद अली
इस मामले में और जांच हुई तो हैरान कर देने वाला फैक्ट सामने आया.जांच के बाद आए नए आदेश के अनुसार, बंटवारे के दौरान भारत छोड़कर पाकिस्तान गए सज्जाद अली की यह जमीन है. सज्जाद अली खान, पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के भाई हैं जिनकी संपत्ति को पाकिस्तान जाने के बाद शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा
गृह विभाग ने इस जमीन को बताया शत्रु संपत्ति
बाद में किन्हीं कारणों से इस पर मुस्लिम पक्ष ने अवैध कब्जा करने के बाद मस्जिद का निर्माण कराया गया था.तभी से यह जमीन मुस्लिम पक्ष के कब्जे में चल रही है.पिछले डेढ़ साल से जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन करने के बाद पूरे मामले की जांच कराई थी जिसमें दोनों पक्षों को चुना गया था. इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि लखनऊ से भी टीम का गठन करने के बाद जांच कराई गई थी. अब यूपी के गृह विभाग ने इस जमीन को शत्रु संपत्ति बताया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.