देश – 'लहसुन' पर भ‍िड़ गए चीन और अमेर‍िका, क्‍या है इसकी अजीबोगरीब सच्‍चाई #INA

बीजिंग और वाशिंगटन के बीच कूटनीतिक तनाव के बीच अब एक अजीबोगरीब मुद्दा सामने आया,  लहसुन. अमेरिकी सीनेटर रिक स्कॉट ने चीन से आयातित लहसुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह गंदे सीवेज में उगाया जाता है और इसे बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी का उपयोग करके तैयार किया जाता है.

रिक स्कॉट ने अमेरिकी एजेंसियों से इस मामले की गहराई से जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का लहसुन अमेरिका में सार्वजनिक स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों के लिए खतरा बन सकता है. 

ये भी पढ़ें: BJP के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा इलाज

दावों को ‘बेतुका’ करार दिया 

सीनेटर के इन आरोपों पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कड़ा जवाब दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन दावों को ‘बेतुका’ करार दिया और कहा, “मुझे यकीन है कि लहसुन ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि वह अमेरिका के लिए इतना बड़ा खतरा बन सकता है.”

ये भी पढ़ें:’वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक लोकसभा में होगा पेश, जानें बिल को पास कराने की क्या होगी प्रक्रिया

क्‍या है ‘लहसुन विवाद’ के पीछे वास्तविक फैक्‍ट 

यह मामला केवल लहसुन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे दोनों देशों के बीच चल रही व्यापारिक और कूटनीतिक खींचतान भी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि लहसुन विवाद अमेरिका-चीन संबंधों पर क्या प्रभाव डालता है. अमेरिका में चीन से आयातित लहसुन के खिलाफ पहले भी सवाल उठाए गए हैं. अमेरिकी अधिकारियों के लिए यह सवाल बन गया है कि क्या इस ‘लहसुन विवाद’ के पीछे वास्तविक स्वास्थ्य चिंता है, या यह एक नया कूटनीतिक हथकंडा. आने वाले दिनों में इस अजीबोगरीब विवाद का हल क्या निकलता है, यह देखना बाकी है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science