देश – जरा सी बात पर युवक की जिंदा जलाकर ली जान, पेट्रोल छिड़ककर दोस्तों ने किया आग के हवाले #INA

राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दोस्तों के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान एक युवक ने अपने दोस्त को गुस्से में जिंदा जालकर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला बगरुथाना इलाके के रामसिंहपुरा ग्राम का है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 7 बजे बेगस बोराज रोड पर स्थित एक आवासीय कॉलोनी में सुनसान जगह पर बैठे युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़ा इतना बढ़ा कि एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया.

आसपास के लोगों ने जब अचानक आग की लपटों में चिखते हुए इंसान को देखा तो आग बुझाने की कोशिश की और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची मगर तब तक युवक बहुत ज्यादा जल चुका था. युवक को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को डीसीपी अमित बुडानिया, बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा,थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली और एएफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

मृतक युवक के पिता मोहर सिंह गुर्जर ने हिम्मतपुरा बेगस के बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरुवार दोहपर करीब 1 बजे मेरे बेटे राकेश गुर्जर के दोस्त मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा आए. वे राकेश को अपने साथ ले गये. फिर शाम करीब 7-8 बजे मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे को पट्रोल डालकर आग लगा दी गई है. उसे बगरू अस्पताल ले जाया गया है.

मोहर सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि राकेश के एक साथी ने वीडियो बनाया था, जिसमें मरने से पहले राकेश कह रहा था कि कि मुझे मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा ने तेल डालकर जला दिया है. 

पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर ही है. आरोपियों की गिरफ़्तारी की कोशिश हो रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कोई भी जानकारी देने में असमर्थता जता रही है. पुलिस ने मृतक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science