देश – सारे कयास धरे के धरे! शिंदे और फडणवीस के बीच हुई बैठक, CM नाम पर बन गई सहमति #INA

Shinde and Fadnavis Meeting: 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में सीएम शपथ ग्रहण समारोह है. इससे पहले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को मंगलवार की शाम बैठक हुई है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. दरअसल, एक बार फिर से एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद वह चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही शिंदे ने शिवसेना के विधायकों के साथ बैठक की और फिर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर मीटिंग की.
शिंदे और फडणवीस की हुई बैठक
सूत्रों की मानें तो शिंदे और फडणवीस ने इस मीटिंग के दौरान तमाम तरह के चल रहे कयासों पर चर्चा की और सहमति जताई है. 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. उसके अगले दिन यानी 24 नवंबर को शिंदे ने अपने विधायकों के साथ मुलाकात की थी. वहीं, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने के बाद शिंदे अपने पैतृक गांव सितारा चले गए थे. वहां से लौटने के बाद आज शिंदे ने अपने विधायकों के साथ बैठक की है.
शिवसेना विधायकों के साथ शिंदे ने की बैठक
इस बैठक के बाद शिंदे और फडणवीस के बीच हुई बातचीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत हासिल की. 288 सीटों में से महायुति ने 235 सीट अपने नाम किए. उसके बाद से ही सियासी गलियारों में एक सवाल उठने लगा कि आखिर महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? और महायुति में से कौन सी पार्टी का सीएम बनेगा?
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र कैबिनेट का फॉर्मूला तय, जानें ‘महायुति’ में किसे मिलेगा कौन-सा मंत्रालय
फडणवीस या महाराष्ट्र को मिलेगा कोई नया चेहरा!
इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस और शिंदे का नाम सीएम उम्मीदवार के लिए सबसे आगे चल रहा था. वहीं, अब शिंदे का नाम सीएम रेस से हट चुका है और सिर्फ फडणवीस के नाम की चर्चा हो रही है. हालांकि नतीजों के 10 दिन बाद भी बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. जिसे लेकर भी तरह-तरह की अटकलें सामने आ रही है.
5 दिसंबर को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह
कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ इस ओर भी इशारा कर रहे हैं कि कहीं पिछले कुछ राज्यों की तरह इस बार भी तो बीजेपी सरप्राइज मुख्यमंत्री नाम की घोषणा तो नहीं करने वाली है क्योंकि जब-जब बीजेपी ने सीएम नाम की घोषणा करने में समय लगाया है, तब-तब जनता को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला है. चाहे मध्य प्रदेश हो, राजस्थान हो, छत्तीसगढ हो या ओडिशा हो. इन राज्यों में बीजेपी ने ऐसे चेहरे पर भरोसा जताया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. अगर महाराष्ट्र में भी ऐसा होता है, तो कोई नई बात नहीं होगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.