देश – अल्लू अर्जुन के पिता से लेकर भाई-फूफा तक, फैमिली के ये सदस्य हैं एक्टर, देखें पूरी लिस्ट #INA
Allu Arjun Stars Family: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 (Pushpa 2) के बाद से मेगास्टार बन गए हैं. हर तरफ इन दिनों पर एक्टर की ही चर्चा की जा रही है. हाल ही में एक्टर को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. लेकिन अब एक्टर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. इन सबके बीच पुष्पा 2 एक्टर के परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली (Allu Arjun Family) में तमाम सुपरस्टार्स मौजूद हैं. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट-
अल्लू रामलिंगैया (Allu Ramalingaiah)
अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया भी एक्टर थे. उन्हें 1000 से ज्यादा साउथ फिल्मों में काम किया था. वे अपने कॉमेडियन रोल के लिए जाने जाते थे. अल्लू रामलिंगैया को 1990 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया और 2001 में रघुपति वेंकैया पुरस्कार मिला था. वे एक प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन थे.
अल्लू अरविंद (Allu Aravind)
पुष्पा 2 एक्टर के पिता अल्लू अरविंद भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. अल्लू अरविंद एक फिल्म निर्माता हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.
अल्लू शिरीष (Allu Sirish)
अल्लू अर्जुन के बड़े भाई अल्लू शिरीष भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर हैं और उन्होंने फिल्म ‘गौरवम’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया.
सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi)
सुपरस्टार चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के फूफा हैं, उन्होंने एक्टर की बुआ सुरेखा से शादी की है. . चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा तेलुगु फिल्मों में काम किया है और उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया है.
राम चरण (Ram Charan)
आरआरआर स्टार राम चरण सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और अल्लू अर्जुन के चचेरे भाई हैं. राम चरण ने भी साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया है.
पवन कल्याण (Pawan Kalyan)
पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय अभिनेता और नेता हैं. पवन कल्याण चिरंजीवी के भाई हैं और अल्लू अर्जुन से भी उनका खास कनेक्शन हैं. उन्होंने भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.
वरुण तेज (Varun Tej)
अल्लू अर्जुन के फूफा चिरंजीवी के दूसरे भाई नागेंद्र बाबू हैं. नागेंद्र भी एक एक्टर और निर्माता हैं. नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज (Varun Tej) रिश्ते में अल्लू के कजिन हैं और वो भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर हैं.
निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela)
नागेंद्र बाबू की बेटी और वरुण तेजा की बहन निहारिका कोनिडेला भी एक्ट्रेस हैं. निहारिका अल्लू की कजिन हैं और उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें- 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं अल्लू अर्जुन, जानें फिल्मों के अलावा कहां से कमाते हैं मोटा पैसा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.