देश – Anupamaa Spoiler: अनुपमा-राही को करीब आता देख माही को होगी जलन, अनु की गोद में बेहोश होगा ये शख्स #INA
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कहानी और भी ज्यादा एंटरटेनिंग हो गई. दर्शकों को ये शो बेहद पसंद आ रहा है और ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 5 पर बना हुआ है. रुपाली गांगूली के शो में कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि राही पर लगे सारे इल्जाम अनुपमा अपने ऊपर ले लेती है और उस पुलिस पकड़कर ले जाती है. अनु के जाने के बाद राही को घर के लोग बाहर निकाल देते है और वो अपनी मां को याद कर खूब रोती है. अब चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.
राही-अनुपमा को साथ देख माही को होगी जलन
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु के जेल जाने के बाद राही खूह रोएगी और घर के लोग उसे बाहर निकाल देंगे. फिर प्रेम उसके साथ बैठेगा और अनुपमा की अच्छाईयों के बारे में बताएगा. ये जान राही हैरान रह जाएगा. फिर अंश अनुपमा को पुलिस थाने से घर ले आएगा.. घर पहुंचकर अनु बहुत ज्यादा परेशान होगी और किसी से कुछ भी नहीं बोलेगी. राही अपनी मां को गले लगाकर रोएगी, लेकिन अनु अपने कमरे में चले जाएगी. दोनों को साथ में देख कही ना कही माही का मुंह बनेगा.
मां के लिए गाना गाते हुए बेहोश होगी राही
वहीं, अनुपमा अपने कमरे में जाकर अपनी मां को याद करेगी. वो कहेगी कि अगर उसकी मां उसके साथ होती तो उसे ये सब नहीं देखना पड़ता. वहीं अनु के कमरे के बाहर राही बैठकर खूब रोएगी. फिर वो अनु के लिए गाना गाएगी और उसे मां कहकर पुकारेगी. ये सुनते ही अनुपमा दौड़ते हुए कमरे का दरवाजा खोलेगी. लेकिन राही नीचे गिर जाएगी. राही अनु की ही गोद में बेहोश हो जाएगी और ये देखकर हर कोई शॉक्ड हो जाएगा. अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि राही की नफरत अनु के खत्म होती है कि नहीं, वहीं दोनों को साथ देख माही अब क्या ड्रामा करेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.