देश – पति के फोन में न्यूड वीडियोज क्या चिटिंग नहीं? पत्नी के सवाल और एक्सपर्ट की सलाह ने किया हैरान #INA

हाल ही में एक मैगजीन के यूके एडिशन के सवाल-जवाब कॉलम में एक शादीशुदा महिला का सवाल और एक्सपर्ट का जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है. यह सवाल महिला के पति के फोन में देखे गए पॉन वीडियोज से जुड़ा था. महिला ने अपने दिल की बात शेयर की और बताया कि वह इस स्थिति से कैसे जूझ रही हैं.
क्या था महिला का सवाल?
52 वर्षीय महिला ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में बीते कुछ सालों से दूरियां बढ़ गई हैं.उनकी सेक्स लाइफ पर भी इसका असर पड़ा है. कुछ समय से वह अपने पति के व्यवहार में बदलाव महसूस कर रही थीं, जिससे उन्हें शक होने लगा कि उनके पति उन्हें धोखा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति इन दिनों अपने फोन को लेकर बहुत सतर्क हो गए थे.वह फोन की स्क्रीन छिपाकर रखते थे और फोन की ब्राइटनेस कम कर देते थे.
महिला को यह शक हुआ कि शायद उनके पति किसी अन्य महिला से बात कर रहे हैं.एक दिन, लिविंग रूम में बैठी महिला ने खिड़की के रिफ्लेक्शन में देखा कि उनके पति के फोन पर नग्न महिलाओं के वीडियोज चल रहे थे. यह देखना उनके लिए चौंकाने वाला और भावनात्मक रूप से कष्टदायक था.
महिला ने सवाल किया, “क्या मुझे इस बात से राहत महसूस करनी चाहिए कि मेरा पति किसी और महिला के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना रहा? या मुझे गुस्सा करना चाहिए, क्योंकि वह अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए पोर्न का सहारा ले रहा है, जो मुझे धोखा देने जैसा है?”
सेक्स थेरेपिस्ट की राय
‘द सन’ कॉलम में सेक्स थेरेपिस्ट सैली लैंड ने इस स्थिति पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा,”चाहे पति किसी और के साथ संबंध न भी बना रहे हों, फिर भी यह पत्नी के विश्वास को तोड़ सकता है. यह भावनात्मक रूप से आहत करने वाला होता है. सैली ने सलाह दी कि इस समस्या का सामना करना सबसे अच्छा उपाय है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पति ने शादीशुदा जिंदगी में आई दूरियों या भावनात्मक खालीपन को भरने के लिए पॉन का सहारा लिया हो.
ये भी पढ़ें-रात में इतने बजे सोना होता है सबसे बेस्ट, दिमाग से लेकर शरीर तक रहेगा फिट!
ये भी पढ़ें-Palak recipe in hindi : सर्दियों में पालक से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी, खाने वाले नहीं भूलेंगे स्वाद
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.