देश – AVBP ने हायर एजुकेशन में सुधार के लिए यूजीसी से की ये मांग, हो सकते हैं बड़े बदलाव #INA
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) ने सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार से मुलाकात कर हायर एजुकेशन और छात्रों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में स्कॉलरशिप, फेलोशिप, प्रवेश परीक्षाओं, शिक्षा को बिजनेस बनाने जैसे, छात्र संघ चुनाव और विश्वविद्यालय प्रशासन में सुधार जैसे कई जरूरी विषयों पर सुझाव दिए गए.
फेलोशिप और छात्रवृत्ति में सुधार की मांग
AVBP ने नॉन-नेट फेलोशिप की राशि, जो 2011 से ₹8,000 पर रुकी है, को तत्काल बढ़ाने की मांग की. साथ ही, इस फेलोशिप को राज्य विश्वविद्यालयों तक विस्तारित करने पर भी जोर दिया. छात्रों को फेलोशिप के लिए सर्टिफिकेट अपलोड करने की समय सीमा बढ़ाने और अधिक छात्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ग्रॉस एडमिन रेशियो (GER) के अनुरूप स्कॉलरशिप को बढ़ाने को लेकर भी बात किया है.
सभी विश्वविद्यालयों के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली
AVBP ने सुझाव दिया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को सभी विश्वविद्यालयों के लिए अनिवार्य बनाया जाए. साथ ही, एडमिशन प्रोसेस में एक समान आवेदन शुल्क लागू किया जाए ताकि छात्रों पर आर्थिक बोझ न पड़े.
एजुकेशन को बिजनेस बनाने को लेकर भी कही ये बात
प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बढ़ते बिजनेस, भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए, AVBP ने इस पर लगाम लगाने के लिए एक सेंट्रल लॉ बनाने की जरूरत पर बल दिया. इसके साथ ही, सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से हर साल बढ़ाई जाने वाली ट्यूशन फीस पर रोक लगाने और ग्रेडेड स्वायत्तता के नाम पर दी जा रही पूर्ण वित्तीय स्वतंत्रता को वापस लेने की भी मांग की गई.
शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम
AVBP ने विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा, उत्पीड़न और नशीले पदार्थों के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है. इसके अलावा, शिक्षा मंत्रालय से खाली पड़े कुलपति और रजिस्ट्रार पदों पर नियुक्ति करने की अपील की ताकि संस्थानों की कार्यक्षमता बनी रहे.
ये भी पढ़ें-REET Exam 2025 Application: रीट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, reet2024.co.in पर करें आवेदन
ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामले की जांच के लिए समिति का गठन, मंत्री ने कहा- ट्यूशन वालों ने की शालीनता की हदें पार कर दी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.