देश – बुरी खबर: यूपी के इस विभाग ने कर दी बड़ी छंटनी की तैयारी, 27 हजार लोग एक झटके में हो जाएंगे बेरोजगार! #INA

UP Electricity Privatization Dispute: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बिजली के निजीकरण का मामला गर्माया हुआ है. बता दें कि प्रदेश में बिजली कंपनियां 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये घाटे में चल रही है. इस घाटे को देखते हुए राज्य सरकार बिजली वितरण को निजी कंपनियों को सौंप सकती है. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब सरकार इस ओर काम कर रही है. 

बिजली विभाग की बड़ी तैयारी

इससे पहले भी प्रदेश में पूर्वांचल और दक्षिणांचल क्षेत्रों में बिजली वितरण निगम को PPP मॉडल का रूप देने की कोशिश कर चुकी है. PPP का मतबल है पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप. जिसका प्रदेश में विरोध शुरू हो चुका है. इसे देखते हुए काशी में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है.

27 हजार लोगों की जा सकती है नौकरी

अगर सरकार प्रदेश में बिजली वितरण की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपती है तो इससे 27000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. इस पर बात करते हुए यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी मुलाकात की और अपनी बात रखी. साथ ही यह भी कहा कि अगर दो डिसकॉम को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा तो उपभोक्ताओं को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. सबसे ज्यादा नुकसान दलितों और पिछड़े वर्ग को होगा. इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इन समस्याओं से अवगत कराना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में खत्म हुआ ‘खेल’, CM के नाम पर लग गई मुहर

बिजली विभाग का हो सकता है निजीकरण

आगे अवधेश वर्मा ने कहा कि अगर सरकार को 1 लाख 15 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा तो वह बिल वसूल कर इस नुकसान को भर सकते हैं. इसके लिए बिजली वितरण विभाग को प्राइवटे कंपनियों को नहीं सौंपना चाहिए. अगर सरकार निजी कंपनियों को इसकी 51 फीसदी हिस्सेदारी देती है तो सभी फैसले प्राइवेट कंपनियों के हिसाब से ही लिए जाएंगे क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि जिसका भी 51 फीसदी शेयर होगा, कंपनी उसके हिसाब से ही चलती है.

PPP मॉडल अपनाने की तैयारी

दूसरी तरफ राज्य सरकार घाटे का हवाला देते हुए PPP मॉडल अपनाने की बात कह रही है. पावर कॉरपोरेशन का कहना है कि उन्हें भारी नुकसान होने की वजह से बार-बार सरकार से मदद मांगनी पड़ रही है और यह नुकसान दर बढ़ता ही जा रहा है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science