देश – Bangladesh Election Date: बांग्लादेश से आई बड़ी खबर, मुहम्मद यूनुस ने बताया देश में फिर से कब होंगे चुनाव; आप भी अभी जानें #INA
Bangladesh Election Date: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है. शेख हसीना की चुनी हुई सरकार सत्ता से बेदखल हो गई है. मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख है. यूनुस ने इस बीच बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसका देश-दुनिया को इंतजार था. लोगों के मन में लंबे समय से सवाल था कि बांग्लादेश में अब चुनाव कब होंगे. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है.
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने बताया कि अगले साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में आम चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने टीवी पर आकर कहा कि चुनाव की तारीखें 2025 के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Syria Coup: विद्रोहियों की नई सरकार के सत्ता में आने से अल्पसंख्यकों में डर, बोले- पहले सुरक्षित महसूस करते थे
Bangladesh Election Date: जानें क्या बोले मुहम्मद यूनुस
यूनुस ने विभिन्न सुधारों की निगरानी के लिए एक आयोग की शुरुआत की है. आयोग के बारे में यूनुस ने कहा कि इसकी जरूरत है. रही बात चुनाव की तारीख तय करने की, तो यह इस बात पर निर्भर है कि राजनीतिक दल किन बातों पर सहमत हैं. मैंने हमेशा कहा है कि चुनाव की व्यवस्था किए जाने से पहले सुधार आवश्यक हैं. अगर राजनीतिक दल कुछ सुधारों और सटीक मतदाता सूची के साथ चुनाव कराना चाहते हैं तो नवंबर के अंत तक चुनाव हो सकते हैं. हालांकि, अगर सभी सुधार किए जाएंगे तो चुनाव कुछ माह और टलेंगे. सबसे जरुरी और सबसे महत्वपूर्ण काम है अपडेटेड मतदाता सूची.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- New Hindu Temple: सात समंदर पार इस देश में बन रहा है राम मंदिर की तर्ज पर भव्य हिंदू टेंपल, जानकार गर्व करेंगे आप
Bangladesh Election Date: चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान हो ये मेरा सपना है यूनुस
यूनुुस का कहना है कि मतदाता से फर्जी नामों को चुनकर हटाना और पहली बार के मतदाताओं को इसमें शामिल करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं चुनावों में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करुं. उन्होंने आगे कहा कि जनवरी में जब आखिरी चुनाव हुए थे, उन्हें किसी ने भी स्वंतत्र और निष्पक्ष नहीं कहा था. विरोधियों ने तो चुनाव का ही बहिष्कार कर दिया था. चुनाव के दौरान, विपक्ष के हजारों नेताओं को पकड़ लिया गया था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Indigo Istanbul Flight: तुर्किये में फंसे 400 यात्री दो दिन बाद आखिरकार भारत पहुंचे, इस वजह से हुई परेशानी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.