देश – Bashar al-Assad: प्लेन क्रैश में सीरियाई राष्ट्रपति असद की मौत? रडार से विमान गायब, देखें फ्लाइट ट्रैंकिंग Video #INA
Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट के बीच सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रपति असद जिस विमान से राजधानी दमिश्क से किसी अज्ञात जगह के लिए उड़ान भरे थे, वो रडार से गायब हो गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रपति असद का विमान क्रैश हो गया है या फिर उसे मार गिराया गया है. वहीं पश्चिमी मीडिया का दावा है कि उनका विमान राम-अल-अंज इलाके से गायब हुआ है. बता दें कि विद्रोहियों ने सीरिया में चारों ओर तबाही मच रखी है और उन्होंने पूरे देश को अपने कंट्रोल में ले लिया है.
Here is the screen recording on Flight Radar of SYR9218 going off the radar. Allegedly, with Assad on board. #Syria pic.twitter.com/cK3Dd3yLjI
— SpiltyTea (@Spiltea) December 8, 2024
होम्स शहर के पास गायब हुआ विमान
राजधानी दमिश्क पर जब विद्रोहियों के कब्जे के दौरान एक सीरियाई एयर का विमान दमिश्क हवाई अड्डे से उड़ा था. ये जानकारी ऑनलाइन ट्रैकर Flightradar24.com के ओपन-सोर्स डेटा से पता चली है. सीरियाई एयरक्राफ्ट इल्यूशिन आईएल-76टी (Ilyushin Il-76T) तटीय क्षेत्र की ओर जा रहा था. तभी विमान अचानक से अपना रूट बदल लेता और फिर होम्स शहर के पास रडार से गायब हो गया. विमान गायब होने से पहले कई मिनट तक विपरित दिशा में उड़ता.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.