देश – Best Kids Smart Watch: इन बिल्ट गेम के साथ मिलेगा एक्टिविटी ट्रैकर फीचर, किफायती कीमत में करें ऑर्डर #INA
Best Kids Smart Watch: क्या आपके घर में छोटे बच्चे हैं? और उन्हें गिफ्ट करने के लिए आप टेक फ्रेंडली डिजाइन का स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो साधारण वॉच लेने से अच्छा है कि आप इन बिल्ट गेम वाला स्मार्टवॉच लें, जो फन मोड्स और एक्टिविटी ट्रैकर दोनों फंक्शन के साथ आते हैं. इन स्मार्टवॉच में आप अपने बच्चों के फिजिकल एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं. स्मार्ट फंक्शन वाले ये स्मार्टवॉच हैंडवॉश और ब्रश करने के लिए बच्चों को अलर्ट करते हैं. इनमें आपको स्लिप मॉनिटरिंग फंक्शन भी मिलता है, जिससे आपको पता चलेगा कि आपका बच्चा कितने घंटे की नींद ले रहा है. डेली यूज के लिए ये स्मार्टवॉच सूटेबल हैं. इनमें वाटरप्रूफ फंक्शन है, जिससे ये स्मार्टवॉच पानी गिरने से खराब नहीं होते हैं. बेहतरीन डिजाइन के इन स्मार्टवॉच में आपको टच स्क्रीन फंक्शन मिल रहा है, जिससे आप इन्हें टच कंट्रोल कर सकते हैं.
अगर आपको किफायती कीमत में एक अच्छा सा स्मार्टवॉच चाहिए, तो आप हमारे इस आर्टिकल को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां हमने सबसे अच्छे रेटिंग और परफॉर्मेंस वाले स्मार्टवॉच को लिस्ट किया है. इनकी क्वालिटी ड्युरेबल है और ये बिना खराब हुए लंबे समय तक चलते हैं. टेक सेवी एडलट्स के लिए इस लिस्ट में हमने मोबाइल और आईफोन कंपैटिबल स्मार्टवॉच को लिस्ट किया है. इन्हें ऐप कंट्रोल किया जा सकता है. सभी Smart Watch For Kids की स्ट्रैप स्वेटप्रूफ है, जिससे इन्हें कैरी करने से हाथों में पसीना नहीं होगा. ये स्मार्टवॉच क्विक चार्ज होते हैं और इनकी बैटरी लाइफ लंबे समय की है. दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए एडलट्स ये स्मार्टवॉच ले सकते हैं.
Amazon Sale 2024 पर 73% डिस्काउंट में मिल रहे हैं Dolby Atmos Soundbar जो टीवी के साथ मिलाएंगे अपनी ताल
अट्रैक्टिव डिस्प्ले और फन लविंग फीचर्स Best Kids Smart Watch हैं बच्चों के फेवरेट
अगर आपके बच्चे को टेक फ्रेंडली चीजें पसंद है और वो वॉच कैरी करना पसंद करता है, तो आप स्टाइलिश डिजाइन के इन स्मार्टवॉच को ले सकते हैं. कम कीमत में भी इन वॉच की क्वालिटी अच्छी है और ये बिना खराब हुए लंबे समय तक चलते हैं. स्मार्ट फंक्शन वाले इन किड्स वॉच में आपको एंटरटेनिंग फंक्शन मिलता है. इनपर आप अपने बच्चों को लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं. स्मार्टवॉच में फोन कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग फंक्शन भी दी गई है, जो बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
1. Noise Champ 2 Kids Smart Watch
क्या आपका बच्चा अभी एक-दो साल की है और उसे ब्रश करने, हैंडवॉश करने की आदत नहीं लगी है? तो आप हैबिट बिल्डिंग वाला कलरफुल डिजाइन का यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इस वॉच में पानी पीने, हाथ साफ करने, भोजन करने और हैंडवॉश करने के लिए रिमाइंडर आता है. वाटरप्रूफ डिजाइन के इस Smart Watch For Boys को आप बारिश के मौसम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में एक्टिविटी ट्रैकर भी है, जिससे आप स्टेप काउंट और स्लिपिंग टाइम इन चीजों को मॉनिटर कर सकते हैं.
ब्लू कलर के इस किड्स स्मार्टवॉच में इन बिल्ट गेम्स और स्कूल मोड है, जिसकी वजह से बच्चों को यह बेहद पसंद आता है. नॉइजफिट सिंक ऐप से इस स्मार्टवॉच को आप कंट्रोल कर सकते हैं. फ्रोजेन ब्लू कलर के इस वॉच को लड़के और लड़कियां दोनों कैरी कर सकते हैं. Noise Champ 2 Kids Smart Watch Price: Rs 2,199
2. IMOO Watch Phone Z1 Kids Smart Watch
अगर आपका बच्चा हॉस्टल या बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है, तो उससे कनेक्टेड रहने के लिए आप इमो का यह किड्स स्मार्टवॉच ले सकते हैं, जिसमें लॉन्ग लास्टिंग एचडी वीडियो और फोन कॉल के साथ फैमिली चैटिंग की सुविधा मिलती है. इस स्मार्टवॉच में 2 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लगा है, जिससे आप अपने बच्चे को अच्छी तरह से देख सकते हैं. साथ ही, उसके आसपास के एरिया को भी मॉनिटर कर सकते हैं. हैसल फ्री ऑपरेशन के लिए इस Smart Watch For Kids में एयरटेल सिम कंपैटिबिलिटी फंक्शन मिलता है.
इस स्मार्टवॉच की मदद से आप अपने बच्चे का रियल टाइम लोकेशन डिटेक्ट कर सकते हैं. वाटर रेजिस्टेंट मटेरियल से यह स्मार्टवॉच बना है. इसमें आपको लॉन्ग बैटरी लाइफ मिल रही है. पढ़ाई के दौरान फोन कॉल या वीडियो कॉल से बच्चा परेशान न हो, इसके लिए इसमें आप क्लास मोड फंक्शन को सेट कर सकते हैं. IMOO Watch Phone Z1 Kids Smart Watch Price: Rs 7,990
3. M I D116 Fitness Band Smart Watch
ब्लैक कलर के शानदार डिजाइन के इस स्मार्टवॉच में केवल नोटिफिकेशन फंक्शन है. यह फंक्शन मोबाइल फोन पर आ रहे कॉल और मैसेजेज की जानकारी देता है. इसपर आप फेसबुक, व्हाट्सऐप, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आ रहे नोटिफिकेशन की जानकारी ले सकते हैं. स्टाइलिश डिजाइन का यह स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रैकर बैंड की तरह भी काम करता है. पानी गिरने से यह Smart Watch For Boys खराब नहीं होगा.
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन है. हर्ट रेट, कैलोरी काउंट और स्लिप मॉनिटरिंग की जानकारी यह स्मार्टवॉच देता है. यूएसबी पोर्ट्स से इस स्मार्टवॉच को आप चार्ज कर सकते हैं. इसमें टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर से कनेक्टिविटी की सुविधा है. यह एंड्रायड और आईफोन कंपैटिबल स्मार्टवॉच है. M I D116 Fitness Band Smart Watch Price: Rs 449
यह भी पढ़ें: Best Camera For Vlogging से मिलेगी झक्कास फोटो और वीडियो, व्लॉगर्स और क्रिएटर्स के लिए है अल्टीमेट
4. MUKTRICS M I D116 Fitness Band Smart Watch
1.33 इंच के डायल के साथ आ रहा यह फिटनेस बैंड स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में लंबे समय तक काम करता है. इसमें आपको एलसीडी टच स्क्रीन मिल रहा है, जिसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. स्पोर्ट्स रिकॉर्ड, स्लिप ट्रैकिंग, मेन्स्ट्रूअल हेल्थ ट्रैकिंग और रिलैक्स गाइडिंग के लिए आप यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इसमें आपको अलार्म और टाइमर का फंक्शन मिलता है. मल्टीपल फीचर्स के साथ यह Best Kids Smart Watch एंड्रॉयड और आईफोन कंपैटिबल है.
इसमें आपको कैलेंडर देखने, एसएमएस करने, कॉल रिसीव करने की सुविधा मिलती है. कम समय में यह स्मार्टवॉच तुरंत चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज में इसे आप 7 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 20 मिनट चार्ज करके इस स्मार्टवॉच को आप 1 दिन यूज कर सकते हैं. MUKTRICS M I D116 Fitness Band Smart Watch Price: Rs 389
5. TRAXOT Smart Watch for Kids
यह साल 2024 का अपग्रेडेड डिजाइन का स्मार्टवॉच है, जिसमें आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. इसकी स्क्रीन साइज 1.33 इंच है. टच स्क्रीन फंक्शन की मदद से इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग वाले इस स्मार्टवॉच में आप स्लीपिंग टाइम, स्पॉट रिकॉर्ड, मेन्सट्रूअल हेल्थ ट्रैकिंग, रिलैक्स गाइडेंस इन सबका डेटा रख सकते हैं. इस Smart Watch For Kids में अलार्म और टाइमर दोनों फंक्शन है.
एंड्रयॉड और आईफोन दोनों से यह स्मार्टवॉच काम करता है. इसमें आपको लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ मिल रही है, जिससे आप इस स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज में लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. यह वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच है, जो पानी में गिरने से खराब नहीं होता है. TRAXOT Smart Watch for Kids Price: Rs 449
Best Kids Smart Watch में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.