देश – Best Smart Watch Under 5000: ब्लूटूथ कॉलिंग और फिटनेस फीचर्स वाली इन वॉच के फैन हुए लोग, जेब से नहीं निकालना पड़ेगा फोन #INA
Best Smart Watch Under 5000: यहां देखें 5 हजार से कम कीमत वाली स्मार्ट वॉच जिनके फंक्शन को कंट्रोल करना काफी आसान है. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के लिए स्पीकर और माइक्रोफोन लगे हैं. इनमें कई स्पोर्ट्स और हेल्थ ट्रैकिंग के फीचर्स आते हैं. इनमें लार्ज डिस्प्ले के साथ फुल टच कंट्रोल मिलता है. ये वॉच आपके ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट को मॉनिटर करेंगी साथ ही आपके स्लीप पैटर्न का भी ध्यान रखेंगी. इनमें कैलकुलेटर, वॉयस असिस्टेंस, मौसम की जानकारी और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी इनमें दी गई है. इन स्मार्टवॉच वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, बास्केट बॉल और बैडमिंटन जैसी सभी एक्टिविटी को भी ट्रैक किया जा सकता है.
फिटनेस एक्टिविटी का हिसाब रखने से लेकर फोन के नोटिफिकेशन, कैलेंडर इवेंट्स, अलार्म और टास्क लिस्ट तक की सुविधाओं के साथ आने वाली इन स्मार्टवॉच को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. कंपनी की तरफ से इन पर वारंटी भी दी जा रही है. ये स्मार्टवॉच दिखने में जितनी स्टाइलिश हैं, पहनने में उतनी ही आरामदायक भी हैं. इनमें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंटाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी चल सकते हैं. इन Best Smart Watch की बैटरी लाइफ भी अच्छी है और ये फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं. डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस फीचर वाली स्मार्ट वॉच मल्टीपर्पस इस्तेमाल के लिए एकदम बढ़िया हैं और इनमें आप अपनी स्लीप और मेंस्ट्रुअल साइकिल को ट्रैक भी कर सकते हैं.
Best Laptops Under 20000: स्मार्टफोन की कीमत में मिलेगा बेस्ट फीचर, प्रोग्रामिंग और वेब ब्राउजिंग के लिए हैं टॉप ऑप्शन
Best Smart Watch Under 5000 जो हेल्थ और फिटनेस को लगातार करेंगी मॉनिटर
क्लियर और रीयलिस्टिक विजुअल्स देने वाली डिस्प्ले Best Smartwatch Under 5000 में लगी है, जिससे धूप में भी सबकुछ क्लियर दिखाई देता है, तो देखें नीचे दिए गए बेस्ट ऑप्शन को.
1. Titan Smart 3 Premium Smart Watch
इस वॉच में सुपर AMOLED डिस्प्ले लगी है और इसमें मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, फोन कॉल, स्ट्रेस ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका 7 दिन तक का बैटरी बैकअप मिल रहा है. वॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड और 200+ वॉचफेस आते हैं.
इस Best Smart Watch Under 5000 इन-बिल्ट गेम्स, एआई वॉयस असिस्टेंट, ऑटो स्ट्रेस मॉनिटर के साथ हेल्थ अलर्ट, 24×7 हृदय गति, स्लीप ट्रैकर, Spo2 जैसी और कई जरुरी सुविधाएँ मिलती है. इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को इनमें चलाया जा सकता है. Titan Smart Watch Price: Rs4,994
2. Fastrack New Astor Fs1 Pro Smartwatch
फास्टट्रैक की इस स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले लगी है और इसका 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. वॉच में मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, फोन कॉल, स्ट्रेस ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा मिलती है. वॉच बड़ी और ब्राइट स्क्रीन के साथ आती है, जिससे एकदम क्लियर व्यू मिलता है.
इस Best Smartwatch में नाइट्रोफास्ट चार्जिंग, एआई वॉयस असिस्टेंस, 100+ क्लाउड वॉचफेस, मल्टीस्पोर्ट, 5 दिन तक की बैटरी, एसओएस कॉलिंग जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. Fastrack Smart Watch Price: Rs 2,097.
3. Noise Pro 5 Smart Watch
नॉइज़ की इस वॉच में AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले लगी है. इसमें ट्रू सिंकTM पावर्ड बीटी कॉलिंग फीचर दिया गया है. कैलकुलेटर, इन-बिल्ट गेम्स, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल, 100+ वॉच फेसेज के साथ 7 दिन की बैटरी लाइफ भी मिल जाती है.
Best Smartwatch Under 5000 में स्मार्ट डॉक के साथ अल्ट्रा पर्सनलाइजेशन फीचर दिया गया है साथ ही वॉच पर 1 साल की वारंटी मिल रही हैं और यूज़र्स ने भी इसे टॉप रेटिंग्स दी है. Noise Smart Watch Price: Rs3,299
Best Smart Watch With GPS: अब सिर्फ फिटनेस ही नहीं इन स्मार्टवॉच से डिस्टेंस, रूट और स्पीड को भी करें ट्रैक
4. Redmi Watch 5 Lite
प्रीमियम मेटैलिक फिनिश वाली स्मार्ट वॉच 50 मीटर तक गहरे पानी में भी सेफ रहती है. इसकी 18 दिन की बैटरी लाइफ है. इसमें SpO2,हार्टरेट और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें इन-बिल्ट GPS लगा है.
इनकमिंग कॉल्स चेक करने के साथ ही बिना किसी दिक्कत के टेक्स्ट्स का रिप्लाई कर सकते हैं. Best Smart Watch Under 5000 स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में आती है. Redmi Smart Watch Price: Rs3,399
5. boAt Lunar Embrace Smart Watch
BT कॉलिंग, फंक्शनल क्राउन, मेटल-बिल्ट, 100+ स्पोर्ट्स मोड, एनिमेटेड वॉच फेस, बिल्ट-इन गेम्स जैसी सुविधाएं इस वॉच में दी जा रही है. बीपी, हार्टबीट, पल्स रेट की जानकारी लेनी हो, सेकंडों में आपको अपडेट मिल जाते हैं.
इनका इंटरफेस काफी रिस्पॉन्सिव साथ ही कॉल रिसीव करना और डिस्कनेक्ट करना काफी आसान है. यूज़र्स ने भी इसे टॉप रेटिंग्स दी है. boAt Smart Watch Price: Rs3,399
Best Smart Watch Under 5000 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.