देश – Best TVs Under 25000 के आगे छूटे सिनेमा मालिकों के पसीने, शानदार फीचर्स ने लूट लिया लोगों का दिल #INA
Best TVs Under 25000: क्या आप भी कम कीमत में अपने लिए एक फीचर पैक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहें है, तो आप इन आर्टिकल की मदद ले सकते है. यहां पर हमने आपके होम एंटरटेनमेंट के लिए अमेजन पर मिलने वाले स्मार्ट टीवी को लिस्ट किया है. इसको आप अभी Amazon Top Deals में मिल रहें डिस्काउंट के बाद 25000 रुपये से कम कीमत में ऑर्डर कर सकते है. इसमें आपको कमाल के फीचर्स के साथ बड़ी स्क्रीन साइज मिल जाती है. इसमें आप आप क्रिस्प विजुअल्स और स्मार्ट सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. 25000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली ये स्मार्ट टीवी आपके लिए कई मायनो में खास हो सकता है.
यहां हमने आपके लिए ग्राहकों की रेटिंग और फीचर्स के आधार पर अमेजन पे मिलने वाले टॉप 5 ब्रांडेड ऑप्शन रखें हैं. इस लिस्ट हमने सैमसंग, टीएसी, एसर, शाओमी और एमआई जैसे टॉप ब्रांड के टीवी को शामिल किया है. ये टॉप ब्रैंडेड और टॉप रेटेड स्मार्ट टीवी लोगों को खूब पसंद आते है. शानदार वीडियो क्वालिटी वाली इन सभी टीवी में आपको बेहतरीन ऑडियो भी मिल जाती है. ये स्मार्ट टीवी आपके होम एंटरटेनमेंट का भरपूर पैकेज अपने साथ ला रही है. कम कीमत वाली यह टीवी आपको घर पर ही थिएटर वाला एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देती है.
यह भी पढ़ें: Top 4K Smart TV For Large Rooms डॉल्बी पिक्चर और साउंड क्वालिटी फिट, फीचर्स में है एकदम हिट
Best TVs Under 25000 क्यों होता है खास?
इन स्मार्ट टीवी की सबसे खास बात है कि ये आपके बजट में आराम से फिट हो जाती है, और इसमें आपको कई खास फीचर मिल जाते है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में आते हैं, जिससे इसमें आपको हाई पिक्चर क्वालिटी, वाइब्रेंट कलर और हाई रिफ्रेश रेट मिल जाता है. इसमें आप इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियोसिनेमा और जी5 जैसे दर्जनों OTT प्लेटफार्म का मजा उठा सकते है. मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स वाले इन टीवी में आप सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, या अन्य मल्टीमीडिया डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. बेस्ट परफॉर्मेंस वाली इन टीवी को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं.
1. Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV
सैमसंग कंपनी के इस टीवी में आपको 32 इंच का स्क्रीन साइज मिल रहा है. यह एक कॉम्पैक्ट और फीचर-रिच स्मार्ट टीवी है. इस Best Smart TVs Under 25000 में आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ 720p का रिज़ॉल्यूशन मिल रहा हैं. सैमसंग की यह टीवी PurColor तकनीक के साथ आ रही हैं. इससे आपको वाइब्रेंट और नैचुरल कलर रेंडरिंग का अनुभव मिलता है.
इस टीवी में आपको वॉयस असिस्टेंट्स का भी फीचर मिल रहा है. जिससे इसको आप आराम से अपने आवाज से मॉनिटर कर सकते है. इसको आप अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इसमें आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी विकल्प मिल रहा है. यह छोटे कमरों और व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी है. Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV Price: 15,240 Rs
2. TCL 108 cm (43 inches) Metallic Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV
टीसीएल कंपनी की यह स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी 43 इंच के 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन के साथ आ रही है. इस 4K TV Under 25000 में आपको मल्टीपल आई केयर फीचर के साथ स्क्रीन मिररिंग का भी ऑप्शन मिल रहा है. इस गूगल टीवी में आपको 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस टीवी में आप अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5 और जीओ सिनेमा जैसे ओटीटी ऐप्स को यूज कर सकते है. बेहतर कंट्रास्ट और कलर डेप्थ वाली यह टीवी बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आ रही है. जो इसे मॉडर्न और स्लीक लुक देता है.
डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ आने वाली इस स्मार्ट टीवी में आप वेब ब्राउज़र का यूज कर सकते है. डॉल्बी ऑडियो और DTS सपोर्ट के साथ यह टीवी आपको एक शानदार ऑडियो अनुभव देती है. इसमें गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड भी मिल रहा है. गेमिंग, स्ट्रीमिंग, और सामान्य टीवी उपयोग के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. ब्लैक कलर की यब टीवी आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है. TCL 108 cm (43 inches) Metallic Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV Price: 20,990 Rs
3. Acer 100 cm (40 inches) Pro Series Full HD Smart LED Google TV
एसर कंपनी की यह स्मार्ट टीवी कई एडवांस फीचर के साथ आ रही है. इसमें आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. इस Best Smart TVs Under 25000 का डिस्प्ले 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें आपको 30 वॉट साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो सेटअप मिल रहा है. जिसमें आप स्टेडियम, मानक, मूवी, संगीत, भाषण आदि साउंड मोड पा सकते है.
यह गूगल टीवी एंड्रॉइड 14 के सपोर्ट पर काम करती है. यह स्मार्ट टीवी मीडियम बजट में बजेललेस डिजाइन के साथ आ रहा है. इसमें आपको 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज दिया जा रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी, एचडीएमआई का ऑप्शन मिल रहा है. यह टीवी 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आ रही है. इसमें आप सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर शो और फिल्में देख सकते है. Acer 100 cm (40 inches) Pro Series Full HD Smart LED Google TV Price: 16,499 Rs
यह भी पढ़ें: Best Laptop For Coding And Programming की खूबियां देख हो जाएंगे हैरान, स्मूथ प्रोसेसिंग के साथ मिलेगा शानदार परफॉर्मेंस
4. Xiaomi 108 cm (43 inches) A Pro 4K Dolby Vision Smart Google TV
ब्लैक कलर के साथ आने वाली इस डॉल्बी विजन स्मार्ट गूगल टीवी में आपको 43 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3840 x 2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस Best TVs Under 25000 में आपको डुअल बैंड वाई-फाई के साथ यूएसबी, ईथरनेट और एचडीएमआई मिल रही है.
एचडीएमआई पोर्ट के जरिए इसमें आप गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स और ब्लू-रे प्लेयर्स को कनेक्ट कर सकते है. इसमें आपको 30 वॉट साउंड के साथ आउटपुट डॉल्बी ऑडियो सेटअप मिल रहा है. इस टीवी में आप स्क्रीन मिररिंग के साथ सभी ओटीटी ऐप्स का लुफ्त उठा सकते है. Xiaomi 108 cm (43 inches) A Pro 4K Dolby Vision Smart Google TV Price: 24,999 Rs
5. MI 108 cm (43 inches) X Series 4K Ultra HD Smart Google TV
ब्लैक कलर की यह 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट गूगल टीवी 43 इंच डिस्प्ले के साथ आ रही है. यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूंग एगंल के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस 4K TV Under 25000 में वाई-फाई, यूएसबी और ईथरनेट की सुविधा दे रही है. इस टीवी में आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, पैचवॉल, मीराकास्ट और डिज़नी+ हॉटस्टार जैसे सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का लुफ्त उठा सकते है.
इसमें आपको 30W आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी का सपोर्ट मिल रहा है, जिससे यह टीवी आपको थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देती है. इसमें आप गूगल प्ले स्टोर से हजारों ऐप्स और गेम्स को एक्सेस कर सकते हैं. MI 108 cm (43 inches) X Series 4K Ultra HD Smart Google TV Price: 22,999 Rs
Best TVs Under 25000 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.