देश – सावधान! तमिलनाडु तक पहुंचा चीन का जहरीला लहसुन, छापेमारी में जब्त की गई बड़ी खेप #INA

China’s poisonous garlic: चीन का जहरीला लहसुन अब भारतीय बाजार तक पहुंच गया है. इसकी एक बड़ी खेप तमिलनाडु से बरामद की गई है. दरअसल, तमिलनाडु के तिरुपुर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उनकी टीम ने छापेमारी के दौरान बाजार और लहसुन बाजारों से 330 किलोग्राम जहरीला चीनी लहसुन जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी एफएसएसएआई के अधिकारियों ने तिरुपुर के पास थेन्नमपालयम में एक दुकान पर की थी. जहां से चीन से आयातित 330 किलोग्राम लहसुन जब्त किया गया. तिरुपुर के कलेक्टर टी. क्रिस्टुराज के आदेश पर कार्रवाई करते हुए, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजयललिताम्बिगई के नेतृत्व में छापेमारी की गई. उसके बाद इस लहसुन को प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया. जहां इसमें उच्च कीटनाशक पाए जाने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session Live Updates: राज्यसभा में मिली नोटों की गड्डी, सदन में विपक्ष का जमकर हंगामा

तिरुपुर में छापेमारी जारी

इस घटना के सामने आने के बाद अधिकारी पूरे तिरुपुर जिले भर में छापेमारी कर रहे हैं. जिससे ये पता लगाया जा सके कि ये जहरीला चीनी लहसुन किन-किन इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, तिरुपुर के जिला खाद्य अधिकारियों ने लहसुन की छापेमारी तब शुरू की जब उन्हें सूचना मिली कि तिरुपुर में चीनी का जहरीला लहसुन बेचा जा रहा है जो शरीर के लिए काफी हानिकारक है. बताया जा रहा है कि चीनी लहसुन को इसकी विषाक्तता के उच्च स्तर के कारण 2014 से भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: New Property Rule: मकान मालिकों की मौज, किराएदारों को झटका, अभी-अभी सरकार ने कौन सा बिल किया पास!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News