देश – दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की बड़ी पहल, गैंगरेप पीड़िता की सहायता के लिए उठाया बड़ा कदम #INA
( रिपोर्टर – सुशील पांडेय )
देशभर में गैंगरेप पीड़ितों के लिए सरकार की ओर से पुनर्वास को लेकर समय-समय पर मदद को लेकर कदम उठाये जाते रहे हैं. मगर इस बीच दिल्ली लीगल स्टेट सर्विस अथॉरिटी ने उड़ीसा की 34 साल की महिला के लिए बड़ी पहल की है. दरअसल उड़ीसा की एक 34 साल की महिला जो सराय काले खान के पास बीते 11 अक्टूबर को गैंगरेप का शिकार हुई थी. पीड़िता काफी समय से गंभीर मानसिक आघात और आर्थिक तंगी के साथ-साथ अपने गायब हुए दस्तावेजों को लेकर परेशान थी. गैंगरेप पीड़िता के इस कठिन हालातों में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने उसकी मदद के लिए बड़ा कदम उठाया. न केवल दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी ने उसकी मदद की बल्कि उसके पुनर्वास के लिए आवश्यक मदद भी मुहैया कराई.वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए DSLSA ने महिला के चोरी हुए शैक्षणिक दस्तावेजों को दोबारा प्राप्त करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करने में पूरी मदद की.
DSLSA ने पीड़िता की आर्थिक मदद की
अभिनव पांडे/ सचिव (लीगल ), DSLSA के दिशा निर्देश के साथ साउथ ईस्ट जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिनव सिंह की देखरेख में पीड़िता को व्यापक सहायता प्रदान की गई. साउथ ईस्ट जिला पीड़ित मुआवजा समिति ने 2.5 लाख रुपए की अंतरिम राहत को मंजूरी दी. इसे सदस्य सचिव राजीव बंसल और विशेष सचिव नवीन कुमार गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया. राजीव बंसल की शानदार लीडरशिप और मैनेजमेंट के चलते इस आर्थिक सहायता को समय पर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई. DSLSA की न्याय और सहायता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आर्थिक मदद के साथ DSLSA ने पीड़िता की भावनात्मक चिकित्सा और मेंटल रिहेबलिटेशन की जरूरत को भी पहचाना.
मानसिक स्थिति सुधारने को मनोवैज्ञानिक का लिया सहारा
इस पूरे मामले में प्रीतम यादव जो कि एक बेहद समर्पित मनोवैज्ञानिक काउंसलर हैं. उन्होंने पीड़ित महिला की मानसिक स्थिति को सुधारने को लेकर अहम भूमिका निभाई. प्रीतम यादव ने कई बार अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित महिला की काउंसलिंग की..जिससे न केवल पीड़िता को आत्मविश्वास प्राप्त हुआ बल्कि मुआवजे का लाभ उठाने और भविष्य में रोजगार के अवसरों की खोज करने के लिए प्रेरणा और एक नई ताकत भी मिली. पीड़िता ने मदद से प्रेरित होकर अपनी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होने के बाद लाभकारी रोजगार प्राप्त करने की इच्छा जाहिर की. DSLSA द्वारा गैंगरेप पीड़िता का इस स्तर तक मदद करना. गंभीर अपराधों के पीड़ितों को समय पर और व्यापक कानूनी और भावनात्मक सहायता प्रदान करने की उसकी अटूट भरोसे को दिखाता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.