देश – Bigg Boss 18: अविनाश ने सलमान खान के सामने की ऐसी हरकत, एक्टर ने लगाई क्लास, कहा- 'गंवार क्या…' #INA

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. अब एक बार फिर वीकेंड का वार (Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट की क्लास लगाई है. शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें पहले तो सलमान शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को समझाते हैं. वहीं, बाद में एक टास्क के दौरान अविनाश कुछ ऐसा कर देते हैं कि भाईजान भड़क जाते हैं और उनको खूब सुनाते हैं. 

सलमान ने लगाई अविनाश की क्लास

शो का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें एक टास्क चल रहा है और अविनाश (Avinash Mishra) खड़े होते हैं और चाहत वहां आकर कहती हैं कि अगर विवियन, अविनाश को बर्तन धोने के लिए कहेंगे, तो वो चाट-चार कर धोएंगे. इसके बाद अविनाश बोलते हैं तुम गंवार हो, ये शब्द सुनने ही सलमान को गुस्सा हो जाता है और वो अवुनाश से पूछते हैं कि गंवार क्या है. फिर अविनाश सलमान को जवाब देते हैं ‘ये (चाहत) जो हरकत कर रही हैं, क्या वो पढ़ा-लिखा इंसान करेगा.’ फिर सलमान खान कहते हैं कि अच्छा आप पढ़े लिखे हो. अविनाश बोलते हैं कि एक लेवल क्रॉस कर देते हैं और सलमान कहते हैं आपने भी बहुत लेवल क्रॉस किए हैं.

चाहत पांडे की डांट लगाते हैं सलमान 

सलमान पहले तो अविनाश की क्लाश लगाते हैं, फिर वो चाहत को भी नहीं छोड़ते हैं और उनको भी डांटते हैं. एक्टर कहते हैं- ‘चाहत ये जो भाषा है आपकी ये पूरा हिन्दुस्तान देख रहा है.’ इसके अलावा सलमान ईशा सिंह की भी जमकर क्लास लगाते हैं. इस समय ईशा घर की टाइम गॉड हैं ऐसे में सलमान उनसे पूछते हैं कि आखिर वो राशन को लेकर अविनाश मिश्रा के पीछे क्यों पड़ी थीं? सलमान  ईशा से ये भी  सवाल करते हैं कि आखिर वो अविनाश से चाहती क्या हैं?

ये भी पढ़ें- बिग बॉस के बाद इस फेमस शो में नजर आएंगे विवियन, सलमान खान ने किया खुलासा



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science