देश – Breaking News: राज्यसभा में आज से संविधान पर चर्चा, निर्मला सीतारमण और मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे शुरुआत #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान और गिरेगा. जिससे हाड़ जमा देने वाली ठंड पड़ेगी. सोमवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा.
वहीं बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया गया है. पत्नी को हरियाणा के गुरुग्राम से तो सास को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की चौथी सूची भी जारी कर दी. इस सूची में कुल 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जबकि महाराष्ट्र कैबिनेट का रविवार को विस्तार हुआ. जिसमें 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. सभी ने रविवार को शपथ ली.
ये भी पढ़ें: Cyclone Chido Update: फ्रांस में चक्रवाती तूफान ‘चिडो’ का कहर, 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका
वहीं यूरोपीय देश फ्रांस में आए एक चक्रवाती तूफान ने तबाही मचा दी है. फ्रांस के मायोट इलाके में आए चक्रवाती तूफान चिडो से सैकड़ों घर नष्ट हो गए हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि मरने वालों की संख्या के संबंध में अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB
आज की मुख्य खबरें
1. संसद की शीतकालीन सत्र जारी है. इस बीच आज यानी सोमवार से राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू होगी. इससे पहले शुक्रवार को शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चर्चा हुई. शनिवार को पीएम मोदी ने चर्चा का जवाब दिया. बता दें कि संविधान के 75 वर्ष होने होने के उपलक्ष्य में संसद के दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा बुलाई गई.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में आज से शुरू होगी संविधान पर चर्चा, लोकसभा में अभी नहीं आएगा ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल
2. उधर देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया गैंगरेप की 12वीं बरसी के मौके पर आम आदमी पार्टी आज महिला अदालत लगाने की ऐलान किया है. महिला अदालत में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.