देश – बिजनेस वैल्यू डेज! 34% डिस्काउंट पर Amazon Sale 2024 लाया Printer For Office, डील देखकर चकराया ग्राहकों का सिर #INA
Amazon Sale 2024: ऑफिस का काम हो, कॉलेज का काम हो, स्कूल का काम हो या फिर कोर्ट के पेपर्स हों, जरुरी डाक्यूमेंट्स की प्रिंटिंग के लिए बार-बार फोटोकॉपी की शॉप के चक्कर लगाने की पड़ते हैं, ऐसे में यहां आपको बेस्ट प्रिंटर के बारे में बताया जा रहा है, जो ऑफिस यूज़ के लिए एकदम परफेक्ट हैं और आप इन्हें प्रिंटिंग के लिए घर पर भी यूज़ कर सकते हैं. ये हर पेज की कॉस्ट को कम रखते हैं और लंबे समय तक चलने वाले टोनर कार्ट्रिज का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते एफिशिएंट माने जाते हैं. इनका डिज़ाइन भी कॉम्पैक्ट है जिससे कम स्पेस में भी आसानी से फिट हो जाते हैं. आप इन प्रिंटर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये प्रिंटर टेक्स्ट को एकदम शार्प और क्लियर रखते हैं और फैलते भी नहीं हैं. इन प्रिंटर्स में ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है जिससे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से प्रिंट भी कर सकते हैं. तेजी से प्रिंट करने वाले प्रिंटर Amazon Sale Today पर भारी डिस्काउंट के साथ मिलते हैं. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है जिससे उठाने या कही रखने में परेशानी नहीं आती है. ये प्रिंटिंग करते टाइम ज्यादा शोर भी नहीं करते हैं और स्मूदली परफॉर्म करते हैं. आप इनकी मदद से आसानी से प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी करने जैसे काम कर सकते हैं. ये बिजली भी ज्यादा खर्च करते हैं, जिससे एनर्जी एफिशिएंट मानें जाते हैं.
70% डिस्काउंंट! Amazon Sale Offers में एकदम सस्ते में मिल रहा Vacuum Flask Thermos, ऑफिस ले जाने के लिए है परफेक्ट
Amazon Sale 2024 पर ऑफर्स की भरमार
ये प्रिंटर A4, A5, A6, B5, C6 और DL जैसे पेज साइज को सपोर्ट करते हैं और इनका सेटअप करना भी आसान है, तो फायदा उठाएं इस Amazon Sale Offers का.
1. HP Smart Tank 670 All-in-One Printer
इस ऑल-इन-वन प्रिंटर से आसानी से प्रिंट, स्कैन, कॉपी की जा सकती है. इसमें वाई-फाई, 2 हाई-स्पीड यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल रही है, जिससे आसान शेयरिंग का एक्सपीरियंस मिल जाता है. इस प्रिंटर में 60-शीट इनपुट ट्रे और 25-शीट आउटपुट ट्रे है.
प्रिंटर A4, A5, A6, B5 (JIS), डॉक्यूमेंट साइज पेपर को प्रिंट करता है. 12 ppm (ब्लैक) और 7 ppm (कलर ) तक की स्पीड से तेज़ी से प्रिंटिंग होती है. प्रिंटर ऑटोमैटिक इंक सेंसर के साथ आता है. Amazon Sale 2024 से इसे 16% की छूट पर घर लाने का मौका है. HP Printer Price: Rs17,999
2. Canon PIXMA MegaTank G3000 Printer
इस प्रिंटर की प्रिंट स्पीड A4 साइज में 8.8 पेज प्रति मिनट (मोनोक्रोम) और 5 पेज प्रति मिनट (कलर) है. इसकी इंस्टॉलेशन भी काफी आसान है. प्रिंटर की परफॉर्मेंस अच्छी है और इसके बॉक्स के अंदर 2 एक्स्ट्रा ब्लैक इंक बॉटल और 1 सेट (स्यान, मैजेंटा, येलो और ब्लैक) इंक बॉटल दी जा रही है.
इसमें CIS फ्लैटबेड स्कैनर है, जो 600×1200 dpi तक स्कैन कर सकता है और 21 तक कॉपी कर सकता है. इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को इंस्टॉल करना बहुत आसान है. Amazon Sale Today पर प्रिंटर 32% छूट के साथ उपलब्ध है. Canon Printer Price: Rs12,499
3. Epson Wireless Ecotank L4260 LED Printer
वाई-फाई डुप्लेक्स ऑल-इन-वन इंक टैंक कलर एलईडी प्रिंटर विंडोज एक्सपी / एक्सपी प्रोफेशनल / विस्टा / 7 / 8 / 8.1 / 10 विंडोज सर्वर 2003 / 2008 / 2012 / 2016 / 2019 मैक ओएस एक्स 10.6.8 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के स्काथ कम्पैटिबल है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 33.0 ppm / 15.0 ppm है.
इसका मैक्सिमम प्रिंट रिज़ॉल्यूशन 5760 x 1440 dpi है. A4, लीगल, लेटर साइज पेज को इसमें प्रिंट किया जा सकता है. Epson Printer Price: Rs22,599
गंदी बदबू, धूल, वायरस की हवा टाइट करेंगे Best Air Purifier For Car! सांस की बीमारियों से मिलेगी निजात
4. Brother DCP-T820DW Printer
इस प्रिंटर से A4, लेटर, लीगल, मेक्सिको लीगल, इंडिया लीगल, फोलियो, एग्जीक्यूटिव, B5 (JIS), A5, B6 (JIS), A6, लिफ़ाफ़े (C5, Com-10, DL, मोनार्क), फ़ोटो (4″ x 6″)/(10 x 15 cm), फ़ोटो 2L (5″ x 7″)/(13 x 18 cm), इंडेक्स कार्ड (5″ x 8″)/(13 x 20 cm) इसका मैक्सिमम प्रिंट रिज़ॉल्यूशन 1200 × 6000 dpi है.
विंडोज, मैकओएस और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर प्रिंटर काम करता है और इसमें सभी एंड्रॉइड और आईफोन कनेक्टिविटी मिलती है. इससे प्रिंट, स्कैन और कॉपी की जा सकती है. Amazon Sale Offers से प्रिंटर 19% ऑफ पर मिल रहा है. Brother Printer Price: Rs19,340
5. HP Laser MFP 1188Fnw Printer
इस लेज़रजेट प्रिंटर में ऑल-इन-वन सुविधाएँ हैं, यानी इसमें प्रिंट, कॉपी, स्कैन, फ़ैक्स फ़ंक्शन मिलते हैं. वाई-फाई, ईथरनेट और 2 हाई-स्पीड यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी मिलती है. ब्लैक कॉन्ट्रैक्टुअल ओरिजिनल लेजर टोनर कार्ट्रिज के साथ आ रहा प्रिंटर फ़ास्ट परफॉर्मेंस देता है.
150-शीट इनपुट ट्रे, 100-शीट आउटपुट ट्रे के साथ आ रहा प्रिंटर हाई परफॉर्मेंस देता है और इसका इस्तेमाल करना भी आसान है. 19% की छूट पर इसे लिया जा सकता है. HP Printer Price: RsPrinter Price: Rs21,499
Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.