देश – कंबोडिया का गैंग…5000 एक्टिवेट सिम…टूरिस्ट की आईडी पर बड़ा 'खेला' #INA
Cyber fraud Case: दिल्ली की सायबर क्राइम ब्रांच में एक सीए ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ 20 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. जब पुलिस ने इस मामले में जांच की तो वह बिहार के गया में पहुंची. वहां ये मामला इतना बड़ा निकला कि पुलिस सन्न रह गई. टूरिस्टों की आईडी पर एक ऐसा खेल सामने आया जिससे टूरिस्टों के फंसने के भी चांस रहते हैं.
दरअसल, सायबर क्राइम ब्रांच में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने शिकायत की. इसमें बताया गया कि इनको डायरेक्टर से मैसेज आता है कि अकाउंट में पैसे कितने रखें हैं. इन्होंने बताया कि 25 लाख. तब उसमें से 20 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. इसके बाद 48 लाख रुपए और ट्रांसफर करने की डिमांड आई जिसके बाद इन्हें शक हुआ और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: रोहिंग्याओं से निपटने का ‘मास्टर’ प्लान, जम्मू पुलिस के इस कदम से फैला खौफ
टूरिस्ट के डॉक्यूमेंट पर होता था खेला
जांच में सामने आया तो पुलिस, ट्रेल करती हुई बिहार के गया पहुंची और वहां से अनुज कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से 5000 सिम एक्टिवेट मिलीं. ये पिछले 7-8 महीने से ये काम कर रहा था. जो टूरिस्ट गया आते थे उनको ये एक सिम दिला देता था. जब टूरिस्ट चले जाते थे तो टूरिस्ट के डॉक्यूमेंट पर बाकी के 5 सिम खुद रख लेता था.अनुज के पास से 5000 सिम, कुछ फोन और 2 सिम एक्टिवेट करने वाले उपकरण मिले.
IPL 2025: एमएस धोनी की CSK को चैंपियन बनाएंगे टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 3 खिलाड़ी, एक T20I में लगा चुका है शतक
कंबोडिया से किया जाता था कॉन्टैक्ट
इस मामले में दिल्ली पुलिस में दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की 12 FIR हमें मिली हैं. अभी 25 लाख की ठगी का भंडाफोड़ किया है. बाकी कुल 70 से 80 लाख रुपए की ठगी की शिकायत है. कंबोडिया से अनुज को कॉन्टैक्ट किया जाता था और टूरिस्ट के थ्रू सिम ये वहां भेजता था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.