देश – Career Option: कैसे बनते हैं एस्ट्रोनॉट, कितनी मिलती है सैलरी? सुनकर नहीं होगा यकीन #INA

How do you Become an Astronaut: अंतरिक्ष (Space) जिसका नाम सुनते ही अजीब-अजीब से ख्याल आता है, धरती से बाहर उस जगह को देखना कितना अद्भूत नजारा होता होगा न. लेकिन ये सुनने में जितना अच्छा लग रहा है करने में उतना ही डरावना है. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इसे करना काफी एडवेंचर समझते हैं. स्पेस में जाने के लिए काफी मेहनत वाला काम करना होता है. इसके लिए काफी पढ़ाई करनी होती है. हां लेकिन एक बार आप एस्ट्रोनॉट बन गए तो पैसे आपके पास बहुत होंगे. तो चलिए जानते हैं एस्ट्रोनॉट की सैलरी.

कितनी होती है एस्ट्रोनॉट की सैलरी

रिपोर्ट्स के अनुसार, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिक सीटीजन कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनरल सर्विस (GS) सैलरी बेस पर वेतन देता है. 2024 के जनरल सर्विस के अनुसार, $84,365 (इंडियन रु  7079910 रुपये) से लेकर $115,079 (9657429 रुपये) तक सैलरी है. हालांकि नासा ने अपनी वेबसाइट पर एस्ट्रोनॉट की सैलरी को लेकर 152,258 डॉलर (भारतीय रुपये में 1,27,75,968.78 रुपये) सलाना लिस्टेड किया है.

कैसे बनते हैं एस्ट्रोनॉट

नासा में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए किसी भी शिक्षण संस्थान से STEM क्षेत्र में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. इसमें इंजीनियरिंग, ऑरगैनिक साइंस, फिजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस और मैथ सब्जेक्ट होने चाहिए. डिग्री पूरी होने के बाद कम से कम तीन साल का अनुभव या बतौर पायलट-इन-कमांड 1000 घंटे बिता चुके हो. अंतरिक्ष यात्री में लीडरशीप की क्वालिटी और कॉम्यूनिकेशन स्किल के साथ नासा की लंबे समय की उड़ान के लिए फिजिकल ट्रेनिंग पूरा करना होता है. हालांकि ये थोड़ा मुश्किल होता है. 

ऐसे होता है एस्ट्रोनॉट का सलेक्शन

नासा की एस्ट्रोनॉट सलेक्शन  बोर्ड  ओर से से एस्ट्रोनॉट के चुना जाता है. उनकी समीक्षा की जाती है, और  फिर बोर्ड सबसे हाय क्वालिफाइड उम्मीदवारों को एक छोटे ग्रुप को ह्यूस्टन, टेक्सास में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

ये भी पढ़ें-क्या सच में लीक हुआ था BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर? आई इस पर लेटेस्ट अपडेट 

ये भी पढ़ें-REET 2024: कल से शुरू होने वाली है रीट की परीक्षा के लिए आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स को रख लें अपने पास


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News