देश – CCTV: ट्रक ने स्कूटी सवार को उड़ाया, गांव वालों ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा #INA
CCTV: एक ट्रक चालक, स्कूटी वाले को उड़ाकर भाग रहा था कि तभी गांव के लोगों ने फिल्मी स्टाइल से पीछा कर ट्रक वाले को पकडा. सीसीटीवी में यह पूरा हादसा कैद हो गया. वह तो गांव वालों की किस्मत अच्छी थी कि उनके साथ कोई हादसा नहीं हुआ.
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले के आलद गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें दिखाया जा रहा है कि एक ट्रक चालक, स्कूटी चालक को उड़ाकर भाग रहा था. तभी गांव के लोगों ने फिल्मी स्टाइल से उसका पीछा कर पकड़ लिया.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- डायमंड किंग ने PM Modi को दिया करोड़ों का मैप, दुनिया में हीरे से बना भारत का पहला नक्शा
सीसीटीवी में दिखा हादसा
सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक तरफ ट्रक और दूसरी तरफ ट्रैक्टर. ट्रैक्टर के आगे आकर चल रहे युवक के साथ हादसा हुआ.ट्रक, ट्रैक्टर वाले को दबाता चला गया जिसमें स्कूटी सवार भी आ गया. इस हादसे के बाद ट्रक वाला रुका नहीं और वहां से भागा.
CCTV: ट्रक ने स्कूटी सवार को उड़ाया, गांव वालों ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा pic.twitter.com/DsNHKzpjDa
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) December 3, 2024
ट्रक के ऊपर चढ़कर रोकने की कोशिश
तभी गांव के लोगों ने हिम्मत दिखाई और ट्रक के ऊपर चढ़कर ट्रक के चालक को रोकने की कोशिश की. काफी दूर तक गांव के लोग ट्रक का पीछा करते हुए दिख रहे हैं. तभी आगे जाकर ट्रक को रोका गया.
CCTV: ट्रक ने स्कूटी सवार को उड़ाया, गांव वालों ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा pic.twitter.com/cHKpRBrMhW
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) December 3, 2024
गांव वालों को भी कुचलने पर आमादा
इसके बाद संबंधित पुलिस थाना में ड्रायवर को पकड़ कर सौंप दिया गया. गांव वालों ने ट्रक के आगे का शीशा तोड़कर भी रोकने की कोशिश की थी लेकिन ट्रक वाले ने भागने में ही भलाई समझी. इस चक्कर में वह ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे गांव वालों को भी कुचलने पर आमादा था. वह तो गांव वालों की किस्मत अच्छी थी कि ट्रक वाला काबू में आ गया.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ऑफिस में उड़ने वाले सांप को देखकर उड़े होश, दुर्लभ प्रजाति का है ये ‘तक्षक नाग’
(छत्रपति संभाजी नगर से देव राजले की रिपोर्ट)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.