देश – Chhattisgarh: नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG का एक जवान शहीद #INA
Chhattisgarh Encounter: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ देखने की मिल रही हैं. इस बीच बुधवार को भी यहां नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई. जिमसें डिस्ट्ररिक्ट रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
ये मुठभेड़ नारायणपुर जिले के जंगल में हुई. जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में डीआरजी नारायणपुर के हेड कांस्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. स्थानीय पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी गश्त और तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
#UPDATE | Chhattisgarh | DRG Narayanpur head constable Birendra Kumar Sori laid down his life during the encounter with Naxalites. Anti-Naxal patrolling and search operation still going on: Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 4, 2024
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
बता दें कि बुधवार को सुरक्षा बलों की एक टीम नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ इलाके के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. दोपहर करीब एक बजे सुरक्षा बलों का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों पर गोलियां गोलियां दागना शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों की ये कार्रवाई मुठभेड़ में बदल गई. इस मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर के हेड कांस्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी घायल हो गए. बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.