देश – CM योगी की अधिकारियों को शख्स चेतावनी, राजस्व से जुड़े मामले को जल्द निपटाने के दिए निर्देश #INA

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्व से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए शख्त हो गए हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना एक घंटा जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें. इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व वाद, विरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे जैसे मामलों के निपटान के लिए अभियान चलाएं.

यही नहीं सीएम योगी ने ऐसा न करने पर अगली समीक्षा में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने का चेतावनी दी है. सीएम योगी का कहना है कि राजस्व से जुड़े मामलों के चलते ही गांव की अशांति होती है, अब तारीख पर तारीख का खेल नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीब को न्याय दिलाना है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, पहाड़ों से लेकर मैदानों तक गिरा पारा, कश्मीर में माइनस में पहुंचा तापमान

‘मेरिट के आधार पर निपटाएं वाद’

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि जरूरी मामलों में विलंब न करें और मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को रोजाना निपटाएं. सीएम योगी ने कहा कि विकास प्राधिकरण अनावश्यक किसी नक्शे के मामले को पेंडिंग न रखे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आइजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पर और अच्छे से कार्य करते हुए उसे गंभीरता से देखें.

ये भी पढ़ें: देशभर में खुलेंगे नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालय, मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, जानें किस राज्य को मिले कितने स्कूल

सीएम योगी ने काशी में की समीक्षा बैठक

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. जहां शुक्रवार को उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.  इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था को लेकर जानकारी मांगी. सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा किया जाए.

इसके लिए सीएम योगी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने कहा कि शुरुआत में तय गाइडलाइन के अनुसार कार्य कराते हुए प्रगति, समय व गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाए.

ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दो दिन में ही निकाला फिल्म का आधा बजट

अपराधियों को लेकर भी सख्त हुए सीएम योगी

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ अपराध और अपराधियों को लेकर भी सख्त नजर आए. सीएम योगी ने कहा कि, अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें. साथ ही टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आएं और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि, महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आएंगे. ऐसे में उनकी संख्या को देखते हुए सभी कार्ययोजना 15 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएं और सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए. सीएम योगी ने नगर निगम कुंभ के दृष्टिगत तैयारी करते हुए स्वच्छता व अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने का भी निर्देश दिया.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »