देश – बधाई हो: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, नए किसान ऐसे करें अप्लाई #INA

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत के छोटे किसानों को वित्तीय सहायता देती है. मोदी सरकार की पहल के तहत पात्र किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार तीन बराबर किस्तों में दो-दो हजार रुपये सीधे बैंक खाते में जमा करती है. सरकार ने 18वीं किस्त पांच अक्टूबर 2024 को जारी की थी. अब सभी किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त
19वीं किस्त फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में वितरित हो सकता है. यह सिर्फ अंदाजा है. अब तक सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पीएम किसान योजना के तहत हर चार माह में किस्तें जारी की जाती है.
पूरे देश की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दे रही है मोदी सरकार, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदे
पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करें?
नए किसान जिन्हें इस खास योजना में आवेदन करना है, वे ऑनलाइन या फिर सीएससी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको पीएम किसान वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको नया किसान पंजीकरण वाले ऑप्शन कर क्लिक करना होगा. यहां आप अपना आधार नंबर, राज्य, जिला सहित अन्य जानकारियां दर्ज करनी होंगी. इतना सब करने के बाद आपको फॉर्म जमा करना होगा. भविष्य के लिए आप उसका प्रिंटआउट निकाल लें. फॉर्म जमा करने के बाद आपका आवेदन तभी स्वीकार किया जाएगा, जब स्थानीय अधिकारियों ने चेकिंग कर ली होगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Golden Temple Firing: सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले व्यक्ति ने पाकिस्तान से ली है आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग; जानें उसकी पूरी कुंडली
मोबाइल नंबर को पीएम किसान योजना से कैसे लिंक करें
अपने मोबाइल नंबर को पीएम किसान पोर्टल से लिंक करने से आपका काम आसान हो जाएगा. अपने मोबाइल नंबर को पीएम किसान पोर्टल से लिंक करने से अपडेट और किस्त जारी होने के बारे में सहज संचार सुनिश्चित होता है। OTP-आधारित eKYC को पूरा करने के लिए यह जरुरी है. लिंक करने के लिए आपको निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा या फिर पर लॉग-इन करना होगा. यहां आपको ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको अपना रजिस्टर्ड नंबर भरने के बाद नया नंबर दर्ज करना होगा. अंत में सत्यापन करने के लिए आप सबमिट बटन दबा सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जा रहे हैं तो IRCTC से अपने लिए बुक करिए टेंट, नया अनुभव लेकर देखिए
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.