देश – गर्म कपड़ों से रोएं और बबल्स को हटाने का आसान तरीका, किचन में रखी 2 चीजों की पड़ेगी जरूरत #INA

How to remove lint from woolen clothes: सर्दियों ने दस्कत दे दी है. ऐसे में सभी ने अपने-अपने गर्म कपड़े पहनने के लिए बाहर निकाल लिए हैं. ठंड से बचने के आप लोग स्वेटर, कार्डिगन, कोट, जैकेट आदि पहनते हैं. कुछ लोग रात में भी स्वेटर पहनकर ही सो जाते हैं. ऐसे में ऊनी कपड़ों पर बबल और रोएं बन जाते हैं. ऐसे में आपके साफ सुथरे नए कपड़े पुराने और भद्दे लगने लगते हैं. अगर आपके भी नए ऊनी स्वेटर या कार्डिगन में रोएं आ गए हैं तो घर पर ही कुछ टिप्स को अपनाकर कपड़ों से रोएं निकाले जा सकते हैं. हम आपको एक बेहद ही सिंपल ट्रिक बता रहे हैं, जिससे ये रोएं आसानी से हट जाएंगे. इसके लिए आपको किचन में रखी 2 चीजों की जरूरत पड़ेगी. 

स्वेटर पर लगे रोएं कैसे हटाएं?

आपके नए या पुराने स्वेटर, शॉल पर अक्सर रोएं चिपके नजर आने लगते हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये समस्या खासकर, काले रंग के विंटर कोट, जैकेट, स्वेटर के साथ ज्यादा होती है. इसके हटाने केलिए आपको चाहिए रोटी बेलने वाली बेलन और सेलो टेप. इस ट्रिक से मिनट भर के अंदर सारे रोएं हट जाएंगे.

काम आएगी ये ट्रिक

सबसे पहले आप बेलन पर सेलो टेप लगा दें. टेप के गोंद लगे हिस्से को ऊपर की तरफ रखें और पूरे बेलन पर लपेट दें. स्वेटर को अच्छी तरह से टेबल पर फैल कर रख दें. हार्ड जगह पर रखेंगे तो सही से ये ट्रिक काम करेगी. अब बेलन को अच्छी तरह से पकड़कर स्वेटर के ऊपर रोल करते हुए चलाएं. इससे सारे रोएं टेप पर चिपक जाएंगे. एक बार टेप को बदल भी सकते हैं ताकि अच्छी तरह से सारे रोएं निकल जाएं. मिनटों में आप पाएंगे पहले जैसा बिना रोएं वाला नया सा स्वेटर, जैकेट और शॉल. 

इस बात का रखें ध्यान 

अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊनी कपड़े पर रोएं और बबल्स न निकलें तो आप रात में सोने से पहले इन्हें उतार दें. स्वेटर को कभी भी पहनकर नहीं सोना चाहिए. आप बेलन के अलावा, प्यूमिक स्टोन को स्वेटर पर रगड़ेंगे तो भी रोएं निकल जाएंगे. शेविंग रेजर, लिंट रिमूवर का भी यूज करके देख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रजाई-कंबल में भी क्यों ठंडे रहते हैं पैर? जानिए वजह और गर्म करने का तरीका


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News