देश – CTET 2024: सीटेट की परीक्षा कल, एग्जाम से पहले पढ़ लें सभी नियम और गाइडलाइन #INA
CTET 2024 Exam Guideline: कल यानी 14 दिसंबर को सीटेट की परीक्षा पूरे अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम से पहले सभी नियमों को जान लें. सीबीएसई ने परीक्षा से पहले एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपने साथ एक आईडी लेकर जरूर जाएं. एग्जाम की टाइम से पहले सेंटर पहुंचे. एग्जाम सेंटर पर खासकर महिलाओं को खास ध्यान रखना पड़ेगा. क्योंकि परीक्षा में कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है.
जिन उम्मीदवारों ने अबतक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने साथ अपने सीटीईटी हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी भी ले जानी होगी.
CTET Exam Day Guidelines 2024: सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए गाइडलाइंस
सीटेट परीक्षा में उम्मीदवारो को वैलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जाना होगा.
उम्मीदवार अपने साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लेकर जाएं.
एग्जाम की रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुंचे, गेट बंद होने के बाद परमिशन नहीं दी जाएगी.
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह की ऑर्नामेंट्स नहीं पहनना है.
इसके अलावा एग्जाम में किसी भी तरह का घड़ियां, पेजर, कैलकुलेटर, टैबलेट, आईपैड, ब्लूटूथ, मोबाइल फोन नहीं लेकर जाना है.
एग्जाम सेंटर में उम्मीदवारों को जांच में मदद करनी चाहिए, किसी भी तरह की लापवाही न करें.
सीटेटे एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर को होना था, लेकिन किसी कारण स्थिगत कर दिया गया है. इसे काफी बार बदलने के बाद 14 दिसंबर का समय फाइनल किया गया. हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया था कि अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की ज्यादा भीड़ होगी तो परीक्षा दोनों दिन आयोजित होगी. कल फाइनली परीक्षा होने वाली है. परीक्षा से पहले उम्मीदवार हर नियमों की जांच कर लें.
ये भी पढ़ें-BPSC परीक्षा में परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, क्वेश्चन पेपर देने में हुई लापरवाही, छात्रों ने लगाया आरोप
ये भी पढ़ें-IIT सहित इन कॉलेज में बिना जेईई और सीयूईटी के जरिए ओलंपियाड स्कोर से मिलता है एडमिशन, यहां देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें-World Chess Championship 2024: सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैपिंयन बनें डी गुकेश, बचपन से ही चेस से है प्यार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.