देश – Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल के बाद पुडुचेरी में बाढ़ का कहर, सेना ने संभाला मोर्चा #INA

Cyclone Fengal: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी तबाही मचाई. फेंगल के चलते पुडुचेरी में भारी बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया और उससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस गंभीर स्थिति में भारतीय सेना ने अपनी बाढ़ राहत टीमों को सक्रिय कर लोगों की मदद के लिए उतर आई है. जिला कलेक्टर की औपचारिक अपील पर सेना ने तुरंत चेन्नई से एक रेस्क्यू टीम को पुडुचेरी के लिए रवाना किया, जो रविवार सुबह सात बजे पुडुचेरी के कृष्णानगर पहुंच गई.

पुडुचेरी में क्या है राहत कार्यों की स्थिति

चक्रवात फेंगल के चलते पुडुचेरी में भारी बारिश हुई है. जिसके चलते कृष्णानगर क्षेत्र के लगभग 500 घर पानी में डूब गए हैं, जहां जलस्तर 5 फीट तक पहुंच गया है. सेना ने रविवार सुबह से ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. सेना के जवानों ने ऑपरेशन के शुरुआती दौर में 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के बीच IMD ने जारी किया अलर्ट

बचाव अभियान में लगी एनडीआरएफ की टीम

सेना के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी इस इलाके में पहले से तैनात है और बचाव अभियान चला रही है. सेना के उतरने के बाद राहत और बचाव कार्य की रफ्तार दुगुनी हो गई है. सेना और प्रशासन ने सबसे पहले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को प्राथमिकता दी है. सेना और स्थानीय प्रशासन के बीच प्रभावी समन्वय से राहत कार्य तेजी से चल रहा है. प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें खाने-पीने और चिकित्सा जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान

तबाही और मौजूदा हालात

भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने कई इलाकों को प्रभावित किया है. जहां के हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन सेना की तेज और संगठित कार्रवाई से जनजीवन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने कहा है कि राहत कार्य तब तक जारी रहेंगे जब तक हर नागरिक सुरक्षित नहीं हो जाता. इस बीच प्रशासन और सेना ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों की प्रगति को देखते हुए आगे की रणनीतियों पर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे पर सर्दियों में लागू होंगे यातायात के नए नियम, उल्लंघन करने पर देना होगा भारी भरकम जुर्माना


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science