देश – Cyclone Fengal Update: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल ने मचाया कहर, बाढ़ में डूबे वाहन, बचाव कार्य जारी #INA

Cyclone Fengal Update: तमिलनाडु में शनिवार को आए चक्रवाती तूफान फेंगल ने राज्य में भारी तबाही मचाई है. इस तूफान के असर से भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई. अभी भी बाढ़ का कहर राज्य में देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के उथंगिरी बस स्टेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें बाढ़ में बसों और कारों को बहते  हुए देखा जा सकता है. फिलहाल राज्य में एनडीआरएफ और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.

भारी बारिश का दौर अभी भी जारी

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा. इस तूफान के असर से तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों में अभी भी भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ आ गई है. अधिकारियों के मुताबिक, कृष्णागिरि में लगातार 14 घंटे से अधिक समय तक बारिश हो रही है. वहीं उथंगराई क्षेत्र में भी रात भर भारी बारिश हुई. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में लोग फंस गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए तमिलनाडु और पुदुचेरी दोनों में राहत और बचाव अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी, फिलहाल टाला दिल्ली कूच का इरादा

अभी भी दिख रहा है चक्रवात फेंगल का असर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि चक्रवाती तूफान फेंगल भले ही शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार कर गया लेकिन इसका असर अभी भी जारी है. फिलहाल ये कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की टीम के अलावा  भारतीय सेना के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे जितेंद्र और विक्रांत मैसी

उत्तरी केरल के लिए रेड अलर्ट जारी

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को चक्रवात फेंगल के कारण केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जो वर्तमान में उत्तरी तमिलनाडु पर एक मजबूत निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में स्थित है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को उत्तरी केरल और कर्नाटक के ऊपर से गुजरते हुए अरब सागर की ओर बढ़ने पर सिस्टम के तीव्र होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज की ये योजना हुई शुरू, अस्पताल को नहीं देना पड़ेगा 5 लाख तक का बिल

जिसके चलते केरल के पांच उत्तरी जिलों- कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं कोट्टायम, अलाप्पुझा और पथानामथिट्टा के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News