देश- Dachigam Encounter: मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद, कई हमलों को दे चुका था अंजाम- #NA
आतंकवादी जुनैद अहमद भट मारा गया.
कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर के डचिगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी की पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है. जुनैद लश्कर-ए-तैयबा का ए-कैटेगरी का आतंकी था. वो गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकी हमलों में शामिल था.
ऑपरेशन डचिगाम को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि डचिगाम के ऊपरी इलाकों में अभी ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि ये उस मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देखा.
आतंकियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट
दरअसल, सुरक्षाबलों को डचिगाम के जंगल में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें अभी तक एक आतंकी मारा गया है.
#LtGenMVSuchindraKumar, #ArmyCdrNC compliments #ChinarWarriors and @JmuKmrPolice for their excellent synergy, swift action and precise execution in Op #DACHHIGAM neutralising one terrorist. #IndianArmy stands by its commitment to keep #JammuKashmir terror-free. pic.twitter.com/1qrWGistD5
— NORTHERN COMMAND – INDIAN ARMY (@NorthernComd_IA) December 3, 2024
उत्तरी कमान ने सुरक्षाबलों को दी बधाई
इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा, उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने चिनार वारियर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस को उनके बेहतरीन तालमेल, त्वरित कार्रवाई और ऑपरेशन डचिगाम में सटीकता से अभियान को अंजाम देने के लिए बधाई देते हैं. इस ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है. डचिगाम शहर के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय उद्यान है. यह करीब 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link