देश – Delhi Metro के यात्रियों को आज करना पड़ेगा ट्रेन का लंबा इंतजार, लेट होने और लंबी कतारों से बचने के लिए करें ये काम #INA

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम की लाइफ लाइन है. हर दिन लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. सुबह-सुबह लोग मेट्रो से ही कॉलेज, ऑफिस जाते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं या आप मेट्रो से कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत बड़ी है. अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से समय पर ऑफिस पहुंचना चाहते हैं तो आपको टाइम से काफी पहले घर से निकलना होगा. वरना आपको ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाएगा.
Delhi Metro: आखिर हुआ क्या
दरअसल, दिल्ली के मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के बीच केबल चोरी हो गई है. इस वजह से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की सेवाएं पर असर पड़ रहा है. बुधवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा बधित रही, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रात में सर्विसेज बंद होने के बाद ही समस्या को सुलझाया जाएगा.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने जताया खेद
ब्लू लाइन पर ट्रेनें पूरे दिन लिमिटेड नंबर पर चलेंगी. इस वजह से देरी हो रही है. डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा अपने सुविधा अनुसार करें क्योंकि यात्रा में सामान्य से अधिक समय लग रहा है. डीएमआरसी ने असुविधा के लिए खेद जताया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- बधाई हो: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, नए किसान ऐसे करें अप्लाई
Delhi Metro: देरी की यह है वजह
जानकारी के अनुसार, केबल की चोरी देर रात हुई है. रात में मेट्रो सर्विसेज बंद होने के बाद चोरों ने इस अपराध को अंजाम दिया है. बता दें, ब्लू लाइन पश्चिम में द्वारका को नोएडा और वैशाली से जोड़ती है. इस रूट पर कई बड़े स्टेशन आते हैं. बड़ी संख्या में लोग इस स्टेशन पर सफर करते हैं. आज पूरे दिन इस रूट के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
Delhi Metro: 18 नवंबर को दिल्ली मेट्रो में 78 लाख से अधिक लोगों ने किया सफर
दिल्ली मेट्रो ने सबसे अधिक सवारियां 18 नवंबर को दर्ज की. 18 नवंबर को दिल्ली मेट्रो में 78.67 लाख लोगों ने यात्रा की. इससे पहले, 20 अगस्त को 77.49 लोगों ने यात्रा की थी. 18 को सबसे अधिक भीड़ येलो लाइन पर देखी गई, जिसमें रिकॉर्ड 20.99 लाख यात्री थे. जबकि ब्लू लाइन पर 20.80 लाख, रेड लाइन पर 8.56 लाख, पिंक लाइन में 8.15 लाख और वॉयलेट लाइन में 7.93 लाख यात्री दर्ज किए गए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- पूरे देश की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दे रही है मोदी सरकार, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.